नई दिल्ली. भारत में खेले जा रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में शामिल होने आए पाकिस्तानी एथलीटों को एंट्री नहीं दी गई है. हालांकि इन खिलाड़ियों के भारत की तरफ से पहले ही वीजा दिया गया था. पुलवामा आतंकी हमले के चलते उनका लगातार विरोध किया जा रहा है. वहीं आईएसएसएफ सरकार के साथ बातचीत कर रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शूटिंग विश्व कप में शामिल होने के लिए एंट्री वीजा दिए जाए जिसके चलते वह इस स्पर्धा में शामिल हो सकें. आईएसएसएफ वर्ल्ड कप की शुरुआत शनिवार 23 फरवरी से होगी. दिल्ली सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा एंट्री का विरोध किया है.
इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन और आयोजन कमेटी चाहती है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी इस स्पर्धा में शामिल हों. उन्होंने ये भी कहा है कि अगर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को शामिल नहीं होने दिया गया तो भारत भविष्य में इस प्रकार के टूर्नामेंट के आयोजन से वंचित हो सकता है. दिल्ली सरकार ने पाकिस्तान डेलीगेशन को एंट्री देने से इनकार किया है. वहीं गृह मंत्रालय पाकिस्तान के दोनों शूटर्स और उनके कोच को पहले ही भारत आने का वीजा दे चुका है.
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने ली थी. उसके बावजूद इमरान खान सरकार ने इस आतंकी संगठन पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस हम हमले के बाद भारत में पाकिस्तान का लगातार विरोध किया जा रहा है. देश में लोगों की मांग है कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट विश्व कप 2019 में नहीं खेलना चाहिए. कई खिलाड़ियों का कहना है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ किसी प्रकार के खेल में भाग नहीं लेना चाहिए.
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…