Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ISSF World Cup 2019: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत में हो रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को नहीं मिली एंट्री

ISSF World Cup 2019: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत में हो रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को नहीं मिली एंट्री

ISSF World Cup 2019: आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग में पाकिस्तान के खिलाड़ियों को एंट्री नहीं मिली है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद उनका लगातार विरोध किया जा रहा है. दिल्ली सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा एंट्री का विरोध किया है.

Advertisement
ISSF World Cup 2019 Pakistan athletes can not get entry visas in
  • February 21, 2019 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत में खेले जा रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में शामिल होने आए पाकिस्तानी एथलीटों को एंट्री नहीं दी गई है. हालांकि इन खिलाड़ियों के भारत की तरफ से पहले ही वीजा दिया गया था. पुलवामा आतंकी हमले के चलते उनका लगातार विरोध किया जा रहा है. वहीं आईएसएसएफ सरकार के साथ बातचीत कर रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शूटिंग विश्व कप में शामिल होने के लिए एंट्री वीजा दिए जाए जिसके चलते वह इस स्पर्धा में शामिल हो सकें. आईएसएसएफ वर्ल्ड कप की शुरुआत शनिवार 23 फरवरी से होगी. दिल्ली सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा एंट्री का विरोध किया है.

इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन और आयोजन कमेटी चाहती है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी इस स्पर्धा में शामिल हों. उन्होंने ये भी कहा है कि अगर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को शामिल नहीं होने दिया गया तो भारत भविष्य में इस प्रकार के टूर्नामेंट के आयोजन से वंचित हो सकता है. दिल्ली सरकार ने पाकिस्तान डेलीगेशन को एंट्री देने से इनकार किया है. वहीं गृह मंत्रालय पाकिस्तान के दोनों शूटर्स और उनके कोच को पहले ही भारत आने का वीजा दे चुका है.

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने ली थी. उसके बावजूद इमरान खान सरकार ने इस आतंकी संगठन पर कोई कार्रवाई नहीं की. इस हम हमले के बाद भारत में पाकिस्तान का लगातार विरोध किया जा रहा है. देश में लोगों की मांग है कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट विश्व कप 2019 में नहीं खेलना चाहिए. कई खिलाड़ियों का कहना है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ किसी प्रकार के खेल में भाग नहीं लेना चाहिए.

CoA on India-Pakistan Cricket World Cup Match: क्रिकेट विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के साथ बैठक करेगा सीओए

India vs Australia 1st T20I Live Streaming: 24 फरवरी को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement