Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ISSF World Cup 2019: शूटर मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल

ISSF World Cup 2019: शूटर मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल

ISSF World Cup 2019: नई दिल्ली में खेले जा रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में भारत के मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. मनु भाकर और सौरभ चौधरी की युगल जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल की मिक्स्ड स्पर्धा में सोने पर निशाना साधा.

Advertisement
ISSF World Cup 2019, Manu Bhaker and Saurabh Chaudhary win gold
  • February 27, 2019 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत में खेले जा रहे इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (IISF) विश्व कप में भारत की शूटर मनु भाकेर और सौरभ चौधरी ने इतिहास रच दिया है. इन दोनों भारतीय शूटर्स ने मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. 2019 आईएसएसएफ वर्ल्ड कप नई दिल्ली में खेला जा रहा है.

मनु भाकर और सौरभ की जोड़ी ने फाइनल में 483.4 अकों के साथ पहले स्थान पर रही. देश के दोनों इन युवा निशानेबाजों की इस उपलब्धि के बाद आईएसएस ने ट्वीट कर कहा कि इससे बेहतर अंत कुछ और नहीं हो सकता. सौरभ चौधरी का ये सीनियर टीम में दूसरा स्वर्ण पदक है. वहीं मिक्स्ड डबल इवेंट में ये उनका पहला पदक है. इस स्पर्धा का रजत पदक चीन के रैंग्जिंग जियांग और बोवेन झांग की जोड़ी जीतने में सफल रही. वहीं रिपब्लिक ऑफ कोरिया को मिनजुंग किम यौर डायहुन पार्क ने कांस्य पदक पर कब्जा किया.

इससे पहले सौरभ चौधरी ने 24 फरवरी को आईएसएसएफ वर्ल़्ड कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर स्पर्धा में 245.0 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता था. इस उपलब्धि के साथ सौरभ चौधरी सालल 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक में कोटा हासिल कर लिया था. मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी ने इस मुकाबले में 778 अंकों क साथ फाइनल में जगह बनाई. जबकि हीन सिद्धू और अभिषेक वर्मा फाइनल में जगह बनाने से चूक गए. हीना सिद्धू और अभिषेक वर्मा 770 अंकों के साथ नवें स्थान पर रहे. आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में मिक्स्ड टीम इवेंट को साल 2017 के वर्ल्ड कप में शामिल किया गया.

India vs Australia 2nd T20I: दूसरे टी20 में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली लगा सकते हैं छक्कों की फिफ्टी, रोहित शर्मा की नजर क्रिस गेल के रिकॉर्ड पर

AB de Villiers Fastest 150 ODI Runs: एबी डिवीलियर्स ने चार साल पहले जब वेस्टइंडीज बॉलर्स के छक्के छुड़ाकर बनाया ये कीर्तिमान, देखिए वीडियो

Tags

Advertisement