ISSF World Cup 2019 Apurvi Chandela: फेमस शूटर अपूर्वी चंदेला ने नई दिल्ली में आयोजित इंटरनैशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप 2019 के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. 26 साल की अपूर्वी चंदेला ने तीसरी बार शूटिंग चैपिंयनशिप के वर्ल्ड कप में पदक जीता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपूर्वी की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी जिसके बाद अपूर्वी ने भी पीएम मोदी के ट्वीट पर आभार जताया.
नई दिल्लीः भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में गोल्ड पर निशाना साध इतिहास रच दिया. अपूर्वी चंदेला से पहले सिर्फ अंजली भागवत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड जीता था. अपूर्वी ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग इवेंट में 252.9 पॉइंट हासिल कर कीर्तिमान रच दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपूर्वी की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी जिसके बाद अपूर्वी ने भी पीएम मोदी के ट्वीट पर आभार जताया.
26 साल की अपूर्वी चंदेला ने तीसरी बार शूटिंग चैपिंयनशिप के वर्ल्ड कप में पदक जीता है. इससे पहले उन्होंने साल 2015 में चांगवोंग वर्ल्ड कप में कांस्य पदक जीता था. उसी साल आयोजित ISSF वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने सिल्वर पर निशाना साधा था. पिछले साल गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में अपूर्वी चंदेला ने ब्रॉन्ज पर निशाना साधा था, वहीं साल 2014 में ग्लासगो में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड जीता था.
मालूम हो कि अपूर्वी चंदेला ने पिछले साल एक और इंडियन शूटर अंजुम मोद्गिल के साथ मिलकर भारत के लिए गौरवशाली मुकाम हासिल किया था जब उन्होंने साल 2020 में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के लिए शूटिंग का कोटा हासिल किया था. यहां बताना जरूरी है कि ओलिंपिक में किसी भी स्पोर्ट्स इवेंट के लिए अधिकतम दो ही कोटा हासिल किया जा सकता है. भारत ने रेकॉर्ड बनाते हुए शूटिंग इवेंट का दोनों कोटा हासिल कर लिया है.
अपूर्वी चंदेला जयपुर की हैं और उन्होंने शुरुआती पढ़ाई जयपुर में ही हुई. बाद में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की. साल 2012 में अपूर्वी ने पहली बार सीनियर शर्किट में नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड जीता था. अपूर्वी ने वर्ष 2016 में हुए रियो ओलिंपिक के लिए भी क्वॉलिफाई लिया था.
A historic accomplishment by a stellar athlete!
Congratulations to @apurvichandela for winning the Gold in the 10m Air Rifle event at the ISSF World Cup. Her success makes every Indian proud and motivates more youngsters to excel in various sports! pic.twitter.com/fVGS3Cnfyk
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2019
CBI Team Attacked in Noida: नोएडा में रिश्वत के मामले की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम पर हमला