ससेक्स टीम ने आठ विकेटों के नुकसान पर कुल 438 रन बनाए. इस दौरान ईशांत ने अपना पहला अर्धशतक भी जड़ा. उन्होंने कुल 141 गेंदों में महत्वपूर्ण 66 रन बनाए. पारी के दौरान छह चौकों के साथ एक छक्का भी मारा.
लंदन. भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को आईपीएल टीम में किसी ने नहीं खरीदा तो वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंच गए. आईपीएल में किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने का गुस्सा वह इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए कर रहे हैं. शर्मा इन दिनों काउंटी क्रिकेट में दमदार गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं. इस भारतीय खिलाड़ी के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला अर्ध शतक दर्ज हो गया है.वार्विकशायर के खिलाफ शुरुआत में धारधार गेंदबाजी के बाद ईशांत ने लीसेस्टरशायर के लिए मजबूत बल्लेबाजी कर सबको चौंका दिया है. टीम ने आठ विकेटों के नुकसान पर कुल 438 रन बनाए. इस दौरान ईशांत ने अपना पहला अर्धशतक भी जड़ा. उन्होंने कुल 141 गेंदों में महत्वपूर्ण 66 रन बनाए. पारी के दौरान छह चौकों के साथ एक छक्का भी मारा.
इससे पहले इस भारतीय तेज गेंदबाज ने वार्विकशायर के खिलाफ पहले मैच में भी 5 विकेट झटके थे, पहली पारी में 3 तो दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए, आपको बता दें कि आईपीएल में ईशांत की बेस प्राइस 75 लाख थी फिर भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. ससेक्स से खेलते हुए इशांत ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इतने बड़े क्लब ने उनके इंटरनेशनल प्रदर्शन को तरजीह दी और खेलने का मौका दिया. काउंटी में खेलना हमेशा से ही शानदार होता है क्योंकि यहां आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है. इशांत के अलावा भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी काउंटी में अपना जलवा बिखेर रहे हैं, उन्हें भी आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन इन दोनों क्रिकेटर्स को पता है कि वह टेस्ट टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं और 2 महीने बाद भारत के इंग्लैंड दौरे पर वह भारतीय टीम के ट्रंप कार्ड साबित होंगे.
REPLAY: A moment of history as Indian superstar @ImIshant scores his maiden first-class fifty and it comes in a Sussex shirt. #gosbts pic.twitter.com/Lp2Q7axh6j
— (C) Sussex Cricket 🏆 (@SussexCCC) April 21, 2018
IPL 2018: आखिरकार वीरेंद्र सहवाग ने खोला राज, क्यों क्रिस गेल पर लगाया था दांव?
पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विराट कोहली ने डाली फोटो, फैंस ने बताया राम-सीता की जोड़ी