नई दिल्ली। टीम इंडिया जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआती दो मुकाबले जीत कर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। अब इस श्रृंखला का अंतिम मुकाबला 22 अगस्त यानि आज हरारे क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच बस औपचारिकता बस खेला जाएगा क्योंकि भारत इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया है। हालांकि कप्तान केएल राहुल इस मैच को जीत कर क्लीन स्वीप करना चाहेंगे, इसके लिए खराब फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को बाहर करके प्लेइंग-11 में एक घातक बल्लेबाज की एंट्री हो सकती है। इस खिलाड़ी के अंदर चंद गेंदोंमें ही मैच का रूख बदलने का दम है।
खराब फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से छुट्टी दी जा सकती है। वहीं टीम में एक स्टार बल्लेबाज की एंट्री हो सकती है। दरअसल ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक भारतीय टीम के लिए एक भी वनडे मुकबला नहीं खेला है। बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत में टिककर बैटिंग करने में माहिर खिलाड़ी हैं। ऋतुराज के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण को ध्वस्त कर सकें। ऐसे में अंतिम वनडे मुकाबले में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
हरारे क्रिकेट स्टेडियम में इस समय काफी ठंड है तो आज सुबह के मौसम में नमी रहने वाली है और ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। मुकाबला जैसे जैसे आगे बढ़ेगा खिलाड़ियों के बल्लेबाजी करना वैसे वैसे आसान होता चला जाएगा। बता दें कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले दोनों मुकबलों में जिंबाब्वे को कम स्कोर पर रोका और फिर आसानी से जीत दिलाई। ऐसे में इस मैच में टॉस की भूमिका अहम हो जाती है। जिंबाब्वे को उम्मीद होगी कि उसका कप्तान टॉस जीते, ताकि वो पहले फिल्डिंग का फैसला लेकर भारत को चुनौती पेश कर सके। वहीं भारत और जिंबाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक कुल 18 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 16 और जिंबाब्वे ने 2 मैच जीत हासिल की है।
सोमवार को मैच के दौरान आसमान में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इस मैच के समय बारिश होने की जरा भी उम्मीद नहीं है। वहीं दोनो टीम के खिलाड़ी जब सुबह मैदान पर उतरेंगे तो हल्की धूप खिली रहेगी। हालांकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा तो वैसे-वैसे गर्मी तेज होती चली जाएगी। जिससे, दोनो टीम के प्लेयरो को गर्मी से फिर भी राहत रहेगी। मैच के दौरान न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मैच के दौरान खिलाड़ियों को उमस की चुनौती ज्यादा नहीं झेलनी पड़ेगी, जो 15 से 37 फीसदी के बीच रह सकती है। हवा के करीब 10-12 km/hr की रफ्तार से चलने की संभावना है। अंतिम वनडे में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने का विकल्प चुन सकती है।
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, आवेश खान अक्षर पटेल।
IND vs ZIM: वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…