नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन अपने बल्ले से तो कुछ खास नहीं कर सके लेकिन बल्लेबाजी करते हुए उनके साथ एक अनहोनी घटना जरूर घटित हो गई. दरअसल भारतीय पारी के दौरान तीसरे ओवर में श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमार के सामने इशान किशन बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी बीच लाहिरू की एक तेज बाउंसर ईशान के सिर पर लग गई जिसके बाद वो हेलमेट उतारकर वहीं बैठ गए. बाद में ईशान को कांगड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने पहले उन्हे ICU में रखा था. लेकिन बाद में स्कैन के बाद उन्हे नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. हालांकि अब किशन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. लेकिन उनके तीसरे टी20 मैच में खेलने पर सस्पेंस है।
ईशाल किशन को जब चोट लगी तो तुरंत भारतीय टीम के फिजियो दौड़कर मैदान पर आ गए. जांच करने के बाद लग रहा था कि ईशान अब बल्लेबाजी नहीं करेंगे. लेकिन वो मैदना पर डटे रहे और बल्लेबाजी करना शुरू कर दिए. हालांकि ईशान ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल सके और मात्र 16 रन बनाकर आउट हो गए।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 184 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा की धमाकेदार पारी की बदौलत आसान जीत हासिल कर 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 26 दिसंबर का वो दिन,…
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने…
हाल ही में सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि आईफोन और एंड्रॉयड…
दिल्ली में अगले साल चुनाव होने वाला है. जिसको लेकर सभी पार्टियां तैयारियां करनी शुरू…
सैम ने अपने पहले ही मैच में भारतीय खिलाड़ी से पंगा ले लिया। टेस्ट मैच…
साल 2024 बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. वहीं नए साल से…