नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन शनिवार को अपना 100वां मैच खेलने मैदान में उतरे। उनका यह मैच दिल्ली के खिलाफ था। इसमें वह बैट से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 14 गेंदों में महज 20 रन ही बना सके। इसके साथ ही उन्हें इस मैच में जुर्माने का भी सामना करना पड़ा है। BCCI ने मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में ईशान पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
IPL की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई कि ईशान किशन पर आईपीएल की आचार संहिता अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन के लिए यह जुर्माना लगाया गया है। ईशान ने लेवल 1 के तहत आने वाली अपनी इस गलती को मान भी लिया है, जिसके बाद हमने उनकी मैच फीस में 10 प्रतिशत की कटौती फाइन के रूप में की है। बता दें कि IPL आचार संहिता का अनुच्छेद 2.2 का प्रावधान मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण के दुरुपयोग से जुड़ा है।
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में यह नहीं बताया कि ईशान किशन ने मैच के दौरान क्या गलती की थी, जिसकी वजह से उन पर यह जुर्माना लगाया गया है। लेकिन यह साफ है कि इसमें अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली के खिलाफ मैच के दौरान ईशान किशन ने एक स्टंपिंग को प्रभावित किया था जब उन्होंने अभिषेक पोरेल को मोहम्मद नबी की गेंद पर आउट करके पवेलियन भेजा था।
यह भी पढ़े-
Watch: पंत ने बीच मैच में उड़ाई पतंग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…