नई दिल्ली। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ दिया है।
ईशान किशन ने 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 24 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़े। उन्होंने 160.31 के स्ट्राईक रेट से रन बनाया है।
बता दें कि ईशान किशन ने भारत के लिए अब तक कुल 10 वनडे, 21 टी20 मैच खेले हैं, अभी इनको टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। इस दौरान इनके बल्ले से वनडे में कुल 298 रन निकले हैं। उन्होंने ये रन 90 के स्ट्राइक रेट से बनाए जबकि एवरेज 37.25 का है।
अगर बात ईशान किशन के टी-20 इंटरनेशनल की करें तो इन्होंने कुल 21 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान किशन ने 129.17 की स्ट्राईक रेट से 456 रन बनाए हैं और एवरेज 29.45 का है।
दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वो इस मैच में नंबर 9 बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन अब वो आज के मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है।
शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…