नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में दोहरा शतक जड़ दिया। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर बड़ी जीत दर्ज की। इस दोहरे शतकी की बदौलत ईशान किशन ने यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले क्रिस गेल को भी पछाड़ दिया है।
ईशान किशन अपने करियर के शुरुआती दिनों में झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे। उन्होंने उसी समय सबको अपने तेवर दिखा दिए थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना दोहरा शतक जड़ा और एक मामले में क्रिस गेल को भी पछाड़ दिया, साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
दरअसल स्टार सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में 126 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया और क्रिस गेल के सबसे तेज 138 गेंदों पर बनाए गए डबल सेंचुरी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इसी के साथ किशन वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक को मारने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
बता दें कि ईशान किशन ने भारत के लिए अब तक कुल 10 वनडे, 21 टी20 मैच खेले हैं, अभी इनको टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। इस दौरान इनके बल्ले से वनडे में कुल 298 रन निकले हैं। उन्होंने ये रन 90 के स्ट्राइक रेट से बनाए जबकि एवरेज 37.25 का है। अगर बात ईशान किशन के टी-20 इंटरनेशनल की करें तो इन्होंने कुल 21 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान किशन ने 129.17 की स्ट्राईक रेट से 456 रन बनाए हैं और एवरेज 29.45 का है।
IND vs BAN: मैच के बाद कप्तान राहुल का बड़ा बयान, दो खिलाड़ियों को बताया जीत का हीरो
Virat Kohli: विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, दिग्गज रिकी पोंटिंग को पछाड़ा
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…