नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमें कई खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी. वहीं इस लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं. केएल राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान हैं. लेकिन वे इसके बाहर भी टीम बदल सकते हैं. हालांकि, इस बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. हाल […]
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमें कई खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी. वहीं इस लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं. केएल राहुल लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान हैं. लेकिन वे इसके बाहर भी टीम बदल सकते हैं. हालांकि, इस बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. हाल ही में राहुल का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ने के सवाल का जवाब देते नजर आ रहे हैं.
दरअसल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें राहुल से आरसीबी को लेकर सवाल पूछा जाता है. राहुल ने जवाब में कहा कि उम्मीद है ऐसा ही होगा. हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने केएल राहुल से मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोयनका ने राहुल में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि राहुल लखनऊ परिवार का हिस्सा हैं.
I’m happy that KL Rahul knows about the rumours that are going around for him & RCB.
Please boss change your IPL team! 🙏❤️ pic.twitter.com/Os06Uj39gQ
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) September 14, 2024
पिछला आईपीएल सीजन लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए अच्छा नहीं रहा था. टीम ऑनर गोयनका भी इससे खुश नहीं थे. उन्होंने हाल ही में जहीर खान को टीम में शामिल किया है. जहीर के आने से गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी. इसके साथ ही वे टीम की रणनीति भी बनाएंगे.
जहीर मेगा ऑक्शन में अहम भूमिका निभाएंगे. इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम राहुल को रिलीज करती है या फिर बरकरार रखती है. बता दें कि केएल राहुल ने आईपीएल में अब तक 132 मैच खेले हैं. उन्होंने 4683 रन बनाए हैं. राहुल ने टूर्नामेंट में 4 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 132 रन रहा है. राहुल ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 520 रन बनाए थे.