Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सिडनी में भारत का हारना तय ? सीरीज से भी धोएंगे हाथ, जानें आकड़े

सिडनी में भारत का हारना तय ? सीरीज से भी धोएंगे हाथ, जानें आकड़े

ydney Cricket Ground: भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, लेकिन भारत के लिए राहें बेहद मुश्किल होने वाली हैं.

Advertisement
indian team
  • January 1, 2025 10:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पांचवां टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दोनों टीमें 4 जनवरी से इस मुकाबले में आमने-सामने होंगी। वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है। भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज को बराबरी पर समाप्त करने के इरादे से मैदान में उतरेगी, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का रिकॉर्ड

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम का प्रदर्शन खासा प्रभावशाली नहीं रहा है। अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत केवल एक बार जीत पाया है, जबकि पांच बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा सात टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने 1978 में इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था और उसके बाद से 47 वर्षों में भारत को सिडनी में टेस्ट जीतने का मौका नहीं मिला। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के लिए टेस्ट जीतना एक बड़ी चुनौती रही है।

सचिन तेंदुलकर की ऐतिहासिक पारी

सिडनी में सचिन तेंदुलकर की ऐतिहासिक पारी को भी नहीं भुलाया जा सकता। 2003-04 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सचिन ने यहां 241 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी। यह पारी भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जाती है। हालांकि, इस पारी के बावजूद भारतीय टीम उस मैच को जीतने में नाकाम रही थी और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जाती है। हालांकि, इस पारी के बावजूद भारतीय टीम उस मैच को जीतने में नाकाम रही थी और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। भारतीय टीम ने इस टेस्ट में पहली पारी में 707 रन बनाकर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सर्वाधिक स्कोर किया था। क्या रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस बार सिडनी में पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकेगी? यह देखने वाली बात होगी।

Read Also: बहुत देखी ली अकड़, अब मेरे हिसाब से चलो नहीं तो टाटा बाय-बाय! रोहित-विराट से बोले गंभीर

Advertisement