नई दिल्ली। टीम इंडिया की कप्तान के तौर पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए साल 2022 काफी बुरा रहा। उनके अगुवाई में टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। ऐसे में हार्दिक पांड्या को टीम के नए कप्तान बनाए जाने पर चर्चा तेज हो गई है। अब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का […]
नई दिल्ली। टीम इंडिया की कप्तान के तौर पर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए साल 2022 काफी बुरा रहा। उनके अगुवाई में टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। ऐसे में हार्दिक पांड्या को टीम के नए कप्तान बनाए जाने पर चर्चा तेज हो गई है। अब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का रेगुलर कप्तान बनाए जाने पर पूर्व भारतीय क्रिकेट इरफान पठान ने बड़ी चेतावनी दी है।
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर गेंदबाज ने भारतीय सिलेक्टर्स को चेतावनी दी है। वो हार्दिक को कप्तानी देते समय उनके फिटनेस पर पैनी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि, ‘पांड्या ने कप्तानी की, फिर वो चाहे आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए हो या फिर देश के लिए शुरुआत में हो। मेरे हिसाब से उनका कप्तान बनना बहुत अच्छा है और वो फुर्तीले दिखे। ‘
पूर्व ऑलराउंडर पठान ने आगे कहा कि, ‘ जब भी पांड्या के कप्तानी की बात होती है तो मै उनके कार्यशैली को लेकर काफी प्रभावित रहता हूं। अगर हार्दिक को लंबे समय तक भारत का कप्तान बने रहना है तो उनको अपने फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। ये उनके और टीम मैनेजमेंट दोनों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। ‘
बता दें कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर है और दोनों टीमों के बीच पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में, दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में और आखिरी मैच 7 जनवरी को राजकोट में होगा। श्रीलंका की टी-20 क्रिकेट टीम शानदार फॉर्में में चल रही है। इन्होंने पिछले साल का एशिया कप फाइनल जीता था, ऐसे में भारत को ये श्रृंखला जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
IND vs SL: श्रीलंकाई टीम में बड़ा बदलाव, कल खेला जाएगा टी20 मुकाबला