नई दिल्ली : वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. इस साल वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा. विश्व कप शुरू होने से पहले भारतयी टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने बताया कि कौन-कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. पठान के अनुसार सेमीफाइनल में भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम पहुंच रही है.
ऑलराउंडर इरफान पठान ने चार सेमीफाइनलिस्ट की लिस्ट में पाकिस्तान टीम को नहीं रखा है. बता दें कि बीते दिनों हुए एशिया कप के दौरान पाकिस्तान टीम वनडे में नंबर एक पर काबिज थी, लेकिन एशिया कप के दौरान ही नंबर एक का ताज गंवा दिया. हालांकि क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि इस बार विश्व कप जीतने के लिए प्रबल दावेदार है. अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो इस समय शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसी के साथ तीनों फॉर्मेट में नंबर एक पर काबिज है. वहीं कुछ पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व कप का खिताब जीत सकती है.
मौजूदा समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीत तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. शुरू के दो मैच भारत ने जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. इन दोनों मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. शुरू के 2 मैचों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया था. तीसरे मैच के लिए इन खिलाड़ियों की वापसी होगी.
5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है. 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि अभी तक वनडे विश्व कप में पाकिस्तान से भारत कभी नहीं हारा है.
सरकार ने तकनीक का सहारा लेते हुए नागरिकों की सुविधा के लिए ‘Mera Ration 2.0…
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…