नई दिल्ली। आयरलैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार खेल दिखाया। मैच को एकतरफा मान रहे न्यूजीलैंड की टीम को परेशानी में डाल दिया और गेम को आखिरी बॉल तक लेकर गए। आयरलैंड की टीम को भले ही 1 रन से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के सामने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच काफी हाई स्कोरिंग रहा। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि 600 गेंदों के मुकाबले का निर्णय आखिरी गेंद पर जाकर निकला। यह मुकाबला भले ही न्यूजीलैंड की टीम 1 रन से अपने नाम करने में सफल रही हो, लेकिन इस मुकाबले में आयरलैंड के खिलाड़ियों का खेल देख हर कोई हैरान था। इस वनडे में आयरलैंड टीम की तरफ से पॉल स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर ने एक बड़ी शतकीय पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्टिन गप्टिल के ताबड़तोड़ शतक की मदद से बोर्ड पर 360 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया था। टारगेट इतना बड़ा लग रहा था कि इस मैच में हर कोई न्यूजीलैंड को एकतरफा जीत का हकदार मान रहा था, लेकिन फिर बैटिंग करने उतरे आयरलैंड के बल्लेबाजों ने अपने करिश्माई पारी की बदौलत और टीम के स्कोर को 9 विकेट पर 359 तक ले गए। आयरलैंड की टीम ने इस मुकाबले को सिर्फ 1 रन से गंवाना पड़ा। बता दें कि आयरलैंड को मैच जीतने के लिए आखिरी बॉल पर 3 रन की जरूरत थी। लेकिन वह एक रन ही बना सके, जिसके कारण उन्हें इस आखिरी मैच में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।
खराब फॉर्म के बावजूद रोहित के आगे निकले कोहली, 2020-2022 में बनाया सबसे ज्यादा रन
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…