नई दिल्ली। आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद ही रोमांचक मोड़ पर चला गया था। इस हाई स्कोरिंग मैच में जीत हार का नतीजा गेम के आखिरी गेंद में जाकर निकला। 361 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे आयरलैंड के बल्लेबाज निर्धारित 50 ओवर में 359 रन […]
नई दिल्ली। आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद ही रोमांचक मोड़ पर चला गया था। इस हाई स्कोरिंग मैच में जीत हार का नतीजा गेम के आखिरी गेंद में जाकर निकला। 361 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे आयरलैंड के बल्लेबाज निर्धारित 50 ओवर में 359 रन बनाए और जीत के एकदम नजदीक जाकर 1 रन से मैच को हार गए। हारने बावजूद उन्होंने शानदार खेल दिखाया टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद आयरलैंड के बल्लेबाजों ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर ने तेज तर्रार शतकीय पारी खेल कर एकतरफा चल रहे इस मैच को काफी रोमांचक बना दिया था। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच एक ताबड़तोड़ साझेदारी भी देखने को मिली जिसने आयरैलैंड क्रिकेट इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। हैरी टेक्टर और पॉल स्टर्लिंग ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 179 रनों की एक लंबी साझेदारी की। ये वनडे इतिहास में आयरलैंड द्वारा चौथे विकेट के लिए अभी तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बन गया है।
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्टिन गप्टिल के ताबड़तोड़ शतक की मदद से बोर्ड पर 360 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया था। टारगेट इतना बड़ा लग रहा था कि इस मैच में हर कोई न्यूजीलैंड को एकतरफा जीत का हकदार मान रहा था, लेकिन फिर बैटिंग करने उतरे आयरलैंड के बल्लेबाजों ने अपने करिश्माई पारी की बदौलत और टीम के स्कोर को 9 विकेट पर 359 तक ले गए। आयरलैंड की टीम ने इस मुकाबले को सिर्फ 1 रन से गंवाना पड़ा। बता दें कि आयरलैंड को मैच जीतने के लिए आखिरी बॉल पर 3 रन की जरूरत थी। लेकिन वह एक रन ही बना सके, जिसके कारण उन्हें इस आखिरी मैच में 1 रन से हार का सामना करना पड़ा।