• होम
  • खेल
  • मुंबई से लखनऊ शिफ्ट हुआ स्टेडियम, भारत का प्रमुख टूर्नामेंट अब इकाना में खेला जाएगा

मुंबई से लखनऊ शिफ्ट हुआ स्टेडियम, भारत का प्रमुख टूर्नामेंट अब इकाना में खेला जाएगा

नई दिल्ली: ईरानी कप 2024(Irani Cup 2024) को लेकर बड़ी जानकारी  सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें  तो ईरानी कप लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम खेला जाएगा. हालांकि पहले ये मुकाबला मुंबई में खेला जाना था, फिर इसे वहाँ से लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 से 5 अक्टूबर से […]

Ikana Stadium
inkhbar News
  • September 11, 2024 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: ईरानी कप 2024(Irani Cup 2024) को लेकर बड़ी जानकारी  सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें  तो ईरानी कप लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम खेला जाएगा. हालांकि पहले ये मुकाबला मुंबई में खेला जाना था, फिर इसे वहाँ से लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 से 5 अक्टूबर से होने वाला यह मुकाबला अब  लखनऊ में खेला जायेगा.  इस बार रणजी ट्रॉफी 2024 का खिताब जीतने वाली मुंबई का मुकाबला रेस्ट आफ इंडिया से होने वाला है.

लखनऊ वेन्यू क्यों

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के मानसून के कारण मुकाबले को लखनऊ शिफ्ट किया गया है. बीसीसीआई नहीं चाहती है कि मैच में किसी तरह की बाधा आए और मैच रद्द हो. वहीं अगर बात  करें टूर्नामेंट  की तो पहला मुकाबला ऐतिहासिक वानखेड़े  में खेला जाना था. लेकिन बारिश की वजह से मुकाबले को लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है.

किन टीमों के बीच खेला जाना ईरानी कप का मुकाबला

आपको बता दें कि ईरानी कप का मुकाबला  रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जायेगा. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई ने मार्च 2024 में रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.

बता दें कि 1960 में ईरानी कप का मुकाबला पहली बार खेला गया था.रणजी ट्रॉफी के 25 साल पूरे होने पर ईरानी कप की शुरुआत की गयी थी. ईरानी कप  का पहला मुकाबला बॉम्बे (मुंबई)और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला गया था. बॉम्बे ने 1959 में रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. अब तक 59 बार ईरानी कप खेला जा चुका है जिसमे 26 बार रेस्ट आफ इंडिया ने खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा 25 मुकाबलो में रणजी टीमों ने बाजी मारी है. बाकी के 8 मुकाबले में कोई नतीजा नहीं आया.