नई दिल्ली: ईरानी कप का मुकाबला रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच खेला जा रहा जो कि लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जा रहा है. चौथे दिन बल्लेबाजी कर रहे ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर काफी चर्चा में रहे. ध्रुव अपनी टीम के लिए बहुत बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, हालांकि तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे फैंस का दिल टूट गया. दरअसल ध्रुव अपने शतक के करीब थे लेकिन तभी वे 93 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे. ध्रुव शतक जड़ते-जड़ते रह गए.
93 रनों पर हुए आउट ध्रुव
ध्रुव जुरेल ने पारी के दौरान 121 गेंदों का सामना करते हुए 76.85 के औसत से 93 रन जड़े हैं, जिसमें 13 चौके 1 छक्के शामिल है. ध्रुव ने अपनी पारी की शानदार शुरुआत करते हुए, मुंबई के गेंदबाजों को जमकर धोया . अपने बेहतरीन बल्लेबाजी से उन्होंने मुंबई को पस्त कर दिया था. जिस कारण मुंबई को शुरूआी सफलता हासिल करने में काफी दिक्कत हुई. ध्रुव ने एक बहुत सुन्दर स्ट्रेट ड्राइव मारा था, जिससे उनको जमकर सराहा गया. ध्रुव जुरेल लेग साइड में कैच दे अपना विकेट गंवा बैठे. ध्रुव ने स्वीप लगाने का प्रयास किया लेकिन वे विकेटकीपर को अपना कैच दे बैठे.
416 रनों पर सिमटी रेस्ट ऑफ इंडिया की पारी
टी ब्रेक के पहले मुंबई की टीम दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतरी थी. हालांकि इससे पहले रेस्ट ऑफ इंडिया कि टीम 416 रनों पर सिमट गई थी. टी ब्रेक तक मुंबई का स्कोर 85 रन खो कर 2 विकेट था. बता दें कि ध्रुव जुरेल के साथ ही अभिमन्यु ईश्वरन भी अपने दोहरा शतक जड़ते-जड़ते रह गया. अभिमन्यु ने अपनी पारी के दौरान 292 गेंदों का सामना करते हुए 191 रन बनाए . जिसमें उन्होंने 16 चौके और 1 छक्के जड़े थे.
लखनऊ के कृष्णानगर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बदमाश…
पुणे में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक मुस्लिम लड़की ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय कुवैत यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. वह…
हरियाणा के पूर्व सीएम इंडियन नेशनल लोकदल के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार…
जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को क्रिसमस बाजार में एक शख्स ने लोगों पर…
अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का विरोध गुजरात में…