नई दिल्ली. देश में खेली जाने वाली क्रिकेट के सबसे मशहूर लीग इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने में महज 6 दिन बाकी हैं. साल 2019 के आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से होगी. आईपीएल 2019 का पहला मुकबला मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच खेला जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब तक तीन बार आईपीएल का फाइनल खिताब जीत चुकी है. वहीं आरसीबी की टीम अभी तक आईपीएल का फाइनल मैच जीतने में सफल नहीं हुए. आइए हम आपको बताते हैं कि साल 2008 से शुरु हुई इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब कब और किस टीम ने जीता.
आईपीएल 2008 राजस्थान रॉयल्स ने जीता खिताब
आईपीएल का पहला संस्करण साल 2008 में खेला गया. शेन वार्न की कप्तानी राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल का पहली बार खिताब जीता. 2008 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिेंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ये मुकाबला 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
आईपीएल 2009 डेक्कन चार्जर्स बना विजेता
इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा खिताब जीतने का रिकॉर्ड डेक्कन चार्जर्स के नाम दर्ज है. साल 2009 का आईपीएल फाइनल मैच डेक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया. एडम गिलक्रिस्ट की अगुवाई में डेक्कन चार्जस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 143 रन बनाए. लक्ष्य हासिल करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम 9 विकेट पर 137 रन ही बना पाई. डेक्कन चार्जर्स ने ये मुकाबला 6 रनों से जीता.
आईपीएल 2010 चेन्नई सुपर किंग्स ने किया कब्जा
साल 2010 आईपीएल का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा. इंडियन प्रीमियर लीग 2010 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स की बीच खेला गया. सीएसके की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाए. खिताब जीतने मुंबई इंडियन्स की टीम 20 ओवर में 149 रन ही बना सकी. सीएसके की टीम ने ये फाइनल मैच 22 रनों से जीता.
आईपीएल 2011 चेन्नई सुपर किंग्स ने फिर जीता फाइनल
इंडियन प्रीमियर लीग 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना खिताब बचाने में सफल रही. इस बार फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 205 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी. आईपीएल में सीएसके का ये लगातार दूसरा खिताब था.
आईपीएल 2012 कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता खिताब
इंडियन प्रीमियर लीग 2012 का फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीतने में सफल रही. साल 2012 का आईपीएल फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. चन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 190 रन बनाए. बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 विकेट पर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर पहली बार आईपीएल विजेता बना.
आईपीएल 2013 मुंबई इंडियन्स बनी विजेता
साल 2013 में आईपीएल के छठे सत्र का फाइनल मैच मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. मुंबई इंडियन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 148 रन बनाए. इस फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर की टीम शुरुआत ठीक नहीं हुई. सीएसके की पूरी टीम 125 रनों पर ढेर हो गई. मुंबई इंडियन्स की टीम पहली बार आईपीएल की चैम्पियन बनी.
आईपीएल 2014 कोलाकाता नाइट राइडर्स बना चैम्पियन
इंडियन प्रीमियर लीग साल 2014 का टाइटल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीतने में सफल रही. आईपीएल 2014 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलवेन पंजाब की टीमों के बीच खेला गया. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने पहले खेलते हुए 3 विकेट पर 199 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाद में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए ये लक्ष्य 7 विकेट पर हासिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स का ये दूसरा आईपीएल खिताब था.
आईपीएल 2015 मुंबई इंडियन्स ने जीता फाइनल
साल 2015 में आईपीएल के फाइनल मैच में मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थीं. मुंबई इंडियन्स ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 202 रन बनाए. लक्ष्य हासिल करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 8 विकेट पर 161 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियन्स का ये दूसरा आईपीएल खिताब था.
आईपीएल 2016 सन राइजर्स हैदराबाद ने जीता खिताब
आईपीएल 2019 का खिताब सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहा. 2016 इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच सन राइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच खेला गया. सन राइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 208 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इस बेहद रोमांचक मुकाबले में आरीसीबी की टीम 7 विकेट पर 200 रन ही बना सकी. इस प्रकार हैदराबाद पहली बार खिताब जीतने में सफल हुआ.
आईपीएल 2017 मुंबई इंडियन्स ने तीसरी बार जीता फाइनल
साल 2017 का आईपीएल मैच मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. मुंबई इंडियन्स ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट पर 129 रन बनाए. इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियन्स की टीम ये मुकाबला 1 रन से जीतने में सफल रही.
आईपीएल 2018 चेन्नई सुपर किंग्स बना विजेता
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थीं. इस फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स ने दमदार खेल दिखाते हुए 6 विकेट पर 178 रन बनाए. बाद में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 2 विकेट पर 181 रन बनाकर मैच जीत लिया. आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें 3-3 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं.
IPL 2019: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद सुरेश रैना को कभी नहीं मिली ऑरेंज कैप
IPL 2019: आईपीएल में क्रिस गेल के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं विराट कोहली
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…