नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को आईपीएल 11 की नीलामी में भले ही किसी टीम ने 2 राउंड तक नहीं खरीदा हो लेकिन तीसरे राउंड में बिकना भी क्रिस को निराश नहीं कर रहा. आईपीएल के इस सीजन को शुरू होने में अभी दो महीने हैं लेकिन लगता है गेल पर अभी से पंजाबी रंग में रंग चुके हैं. सोशल मीडिया पर गेल ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. गेल की यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. वीडियो में उनके साथ आंद्रे रसेल भी नजर आ रहे हैं.
गेल वीडियो में किसी शर्त के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं जो गेल ने जीती है. गेल कहते हैं ‘यह कोलकाता नाइट राइडर्स का यह खिलाड़ी एक पंजाबी को हरा नहीं सकता.’ इसके बाद वह भांगड़ा करते नजर आते हैं. इस साल आईपीएल में जरूर गेल का भांगड़ा फैंस को नजर आएगा.
क्रिस गेल को आईपीएल 2018 में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने रिटेन नहीं किया था. गेल को इस साल आईपीएल ऑक्शन में पहले दो राउंड की निलामी में भी किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था. तीसरे राउंड में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपए में खरीदा. गेल ने 2013 के आईपीएल सीजन में सबसे तेज टी20 सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम हैं. इसके बावजूद कोई भी फ्रेंचाईजी शुरुआत में उन्हें खरीदने में इच्छुक नहीं थी.
एक बार फिर फिक्सिंग के आरोपो से घिरे पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट और मोहम्मद आसिफ
आखिर अपनी जिद्द छोड़ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने माना, अजिंक्य रहाणे निभाएंगे 2019 वर्ल्डकप में अहम भूमिका
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…