IPL : फाइनल पर मंडराया पानी का खतरा, अहमदाबाद के आसपास हो रही बारिश

गांधीनगर : आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. चेन्नई आईपीएल का खिताब 4 बार जीत चुकी है वहीं गुजरात टाइटन्स 2022 में हार्दिक पांड्या के कप्तानी में खिताब जीता था. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मौसम विभाग ने […]

Advertisement
IPL : फाइनल पर मंडराया पानी का खतरा, अहमदाबाद के आसपास हो रही बारिश

Vivek Kumar Roy

  • May 28, 2023 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

गांधीनगर : आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा. चेन्नई आईपीएल का खिताब 4 बार जीत चुकी है वहीं गुजरात टाइटन्स 2022 में हार्दिक पांड्या के कप्तानी में खिताब जीता था. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

मौसम विभाग ने बारिश का जताया पूर्वानुमान

आज सुबह से ही अहमदाबाद के आसपास के इलाके में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 2 दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिससे फाइनल मैच होने पर खतरा मंडरा रहा है. फाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर बारिश नहीं रुकती है तो सुपर ओवर कराया जा सकता है.

इस बार किसकी होगी IPL Trophy

दोनों फाइनलिस्ट टीम एक से बढ़ कर एक हैं। चेन्नई का ये 10 फाइनल मैच होने जा रहा है जिसमे से CSK ने 4 मैचों में जीत चुकी है. वहीं पिछली बार की डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस के पास लगातार दूसरा फाइनल जीतने का मौका है.

फाइनल से पहले पथिराना के परिवार से मिले धोनी

आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार यानी 25 मई को टीम के साथी मथीशा पथिराना के परिवार से मुलाकात की.
धोनी की मथीशा पथिराना के परिवार से मुलाकात की तसवीरें सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है. धोनी के साथ हुई इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें पथिराना की बहन ने अपने इस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. जिसमें उन्होंने लिखा है कि अब उन्हें पूरा भरोसा है कि उनका भाई सुरक्षित हाथों में है.

दिल्ली: केंद्र ने SC के फैसले को पलटा, LG के पास ही रहेंगे ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार, अध्यादेश जारी

दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं

Advertisement