नई दिल्ली: आईपीएल में कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस जबरदस्त जीत के हीरो विराट कोहली रहे. इस रोमांचक मैच में कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रन बनाए. इतना ही नहीं विराट कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के जड़े. […]
नई दिल्ली: आईपीएल में कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराया. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस जबरदस्त जीत के हीरो विराट कोहली रहे. इस रोमांचक मैच में कोहली ने 63 गेंदों पर 100 रन बनाए. इतना ही नहीं विराट कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, इस शानदार जीत के बाद RCB ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. RCB को ये मैच जीतने के लिए 187 रनों का लक्ष्य मिला था. जहां फॉफ डु प्लेसी की टीम ने 19.2 ओवर में 2 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. साथ ही इस मैच में विराट कोहली का शतक ऐतिहासिक रहा. सबसे खास बात तो ये है कि उन्होंने आईपीएल में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी कर ली है.
A magnificent CENTURY by Virat Kohli 🔥🔥
Take a bow, King Kohli!
His SIXTH century in the IPL.#TATAIPL #SRHvRCB pic.twitter.com/gd39A6tp5d
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2023
दरअसल SRH के 186 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी RCB की शुरूआत बेहद शानदार रही. इस मैच में RCB के ओपनर विराट कोहली और फॉफ डु प्लेसी ने पहले विकेट के लिए 17.4 ओवर में 172 रन जोड़े. इतना ही नहीं विराट कोहली और फॉफ डु प्लेसी ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से मैच को तकरीबन एकतरफा बना दिया था. हालांकि, इस मैच में कोहली शतक बनाने के बाद भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए थे. इसी के चलते कोहली आउट होने के बाद फॉफ डु प्लेसी भी आउट हो गए. बता दें कि फॉफ डु प्लेसी ने 47 गेंदों पर 71 रन बनाए.
बता दें कि इससे पहले SRH ने RCB के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा था. इसी के साथ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे. इस रोमांचक मैच में SRH के हेनरी क्लासेन ने शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं हेनरी ने 51 गेंदों पर 104 रनों की तूफानी पारी खेल 8 चौके और 6 छक्के जड़े. इतना ही नहीं हैरी ब्रूक ने 19 गेंदों पर 27 रनों बनाए. इसी के साथ इस मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ का ताज विराट कोहली को मिला.
सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….
कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर