Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL : 15 साल पहले आज के ही दिन शुरू हुआ था आईपीएल, मैक्कुलम ने खेली थी धमाकेदार पारी

IPL : 15 साल पहले आज के ही दिन शुरू हुआ था आईपीएल, मैक्कुलम ने खेली थी धमाकेदार पारी

नई दिल्ली : 2008 में आईपीएल का पहला मुकाबला आज के ही दिन खेला गया था. पहला मैच बैंगलोर और केकेआर के बीच खेला गया था. केकेआर टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे और बैंगलोर के कप्तान राहुल द्रविड़ थे. इस मैच में केकेआर की तरफ से ब्रेंडन मैकुलम ने धमाकेदार पारी खेली थी. पहले […]

Advertisement
आज के ही दिन शुरू हुआ था आईपीएल
  • April 18, 2023 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : 2008 में आईपीएल का पहला मुकाबला आज के ही दिन खेला गया था. पहला मैच बैंगलोर और केकेआर के बीच खेला गया था. केकेआर टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे और बैंगलोर के कप्तान राहुल द्रविड़ थे. इस मैच में केकेआर की तरफ से ब्रेंडन मैकुलम ने धमाकेदार पारी खेली थी.

पहले ही मैच में मैक्कुलम ने मचाया था तहलका

केकेआर की तरफ से ब्रेंडन मैकुलम ओपनिंग करने आए थे. मैक्कुलम ने 73 गेंदों पर 158 रन की पारी खेली थी जिसमें 10 चौके और 13 छक्के शामिल थे. ये मैच केकेआर ने 140 रनो से जीता था.

आईपीएल की सबसे कमजोर टीम मानी जाने वाली राजस्थान रॉयल्स ने पहला आईपीएल का खिताब जीता था. राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न थे. 2008 का फाइनल मुकाबाल राजस्थान और चेन्नई के बीच खेला गया था. फाइनल मैच राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट से जीता था.

आज IPL का खेला जाएगा 25वां मैच

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल का 25वां मैच खेला जाएगा. यह हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें अभी तक आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. मुंबई ने अभी तक 4 मैच खेले है जिसमें 2 मैच मे जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं हैदराबाद भी 4 मैच खेले है जिसमें 2 मैच में जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

रोमांचक होगा मुकाबला

दोनों टीमें काफी संतुलित नजर आ रही है. मुंबई के लिए अच्छी बात है कि सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौट आए है जिसके चलते मिडिल ऑर्डर में जान आ गई है. मुंबई इंडियंस की बॉलिंग कप्तान रोहित शर्मा के लिए चिंता बनी हुई है. पिछले मैच में ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया था. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी आईपीएल में डेब्यू कर लिया है. पहले मैच में अर्जुन ने 2 ओवर में 17 रन दिए थे. अब ये देखना होगा कि इस मैच में रोहित शर्मा उनको प्लेइंग 11 में रखते हैं कि नहीं ?

Advertisement