आईपीएल क्वालीफायर 2022: गुजरात और राजस्थान के प्लेऑफ मैच में बारिश हुई तो कौन पहुंचेगा फाइनल में? जानिए नियम

मुंबई। आईपीएल 2022 में अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. आज यानी मंगलवार 24 मई को पहला क्वालिफायर खेला जाना है. यह मुकाबला गुजरात और राजस्थान के बीच खेला जाएगा. आईपीएल का फाइनल मैच 29 मई को होगा. प्लेऑफ के चारों मैच अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाने हैं. ऐसे में आईपीएल के […]

Advertisement
आईपीएल क्वालीफायर 2022: गुजरात और राजस्थान के प्लेऑफ मैच में बारिश हुई तो कौन पहुंचेगा फाइनल में? जानिए नियम

Mohmmed Suhail Mewati

  • May 24, 2022 10:46 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। आईपीएल 2022 में अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. आज यानी मंगलवार 24 मई को पहला क्वालिफायर खेला जाना है. यह मुकाबला गुजरात और राजस्थान के बीच खेला जाएगा. आईपीएल का फाइनल मैच 29 मई को होगा. प्लेऑफ के चारों मैच अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाने हैं. ऐसे में आईपीएल के नियमों में भी कुछ बदलाव किए गए है. आईपीएल के इस सीजन के प्लेऑफ या फाइनल मैचों के दौरान यदि बारिश होती है, तो मैच में अगर मौसम खराब हो जाता है जिसके चलते या किसी अन्य कारण मैच नहीं होते हैं तो फिर कैसे निकलेगा. आपीएल का इस सीजन का चैंपियन कैसे तय होगा. इससे जुड़ी जानकारी सामने आई है.

सुपर ओवर तय करेगा विजेता!

जानकारी ते मुताबिक आईपीएल की ओर से कहा गया है कि यदि प्लेऑफ मुकाबलों में इस तरह की स्थिति बनती है तो सुपरओवर की मदद से फाइनलिस्ट या विजेता तय किया जाएगा. ये नियम प्लेऑफ के क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 के लिए लागू होगा. क्योंकि इनके लिए कोई रिजर्व-डे नहीं रखा गया. यदि इन तीनों मुकाबलों में सुपरओवर डालने की स्थिति भी नहीं बनती है, तो फिर अंक तालिका में टीमों की पॉजिशन के हिसाब से फाइनलिस्ट तय होंगे.

आईपीएल फाइनल 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मैदान में होना है, इस मुकाबले के लिए एक रिजर्व-डे रखा गया है. यदि 29 मई को अगर मुकाबला नहीं हो पाता है, तो 30 मई को फाइनल मैच करवाया जाएगा. फाइनल के लिए वक्त पहले ही 7.30 बजे की जगह 8.00 बजे कर दिया गया था.

प्लेऑफ में पहुंचीं टीमों की अंक तालिका में स्थिति

गुजरात टाइटन्स- 20, 0.316 नेटरनरेट
राजस्थान रॉयल्स- 18 प्वाइंट, 0.298 नेटरनरेट
लखनऊ सुपर जायंट्स- 18 प्वाइंट, 0.251 नेटरनरेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 16 प्वाइंट, -0.253

इतने ओवर किए जा सकते हैं कम!

आईपीएल नियमों के मुताबिक, प्लेऑफ मुकाबले में जरूरत पड़ने पर मैच के ओवरों की संख्या को प्रत्येक टीम के लिए कम से कम पांच ओवर की बल्लेबाजी तक कम किया जा सकता है. सीजन के एलिमिनेटर और प्रत्येक क्वालिफायर में, यदि अतिरिक्त समय के बाद भी पांच ओवर का खेल पूरा नहीं हो पाता. फिर मुकाबला सुपर ओवर के जरिए कराया जाएगा. अगर सुपर ओवर लायक भी हालात न रहे तो, इस सीजन के 70 मैचों की अंक तालिका में बेहतर स्थिति में रहने वाली टीम को प्लेऑफ मुकाबले या फाइनल में विजेता घोषित किया जाएगा. फाइनल मैच 29 मई को शुरू होता है और मैच की एक भी गेंद फेंकी जाती है तो मैच अगले दिन वहीं से शुरू होगा जहां रुका था.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement