नई दिल्ली। IPL इस समय दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो की 20-20 ओवर से सबसे छोटे प्रारूप में खेला जाता है। आईपीएल का डंका दुनिया भर में बजता है। आपको इस टी-20 टूर्नामेंट के प्रशंसक दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे। अब आईपीएल ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली […]
नई दिल्ली। IPL इस समय दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है, जो की 20-20 ओवर से सबसे छोटे प्रारूप में खेला जाता है। आईपीएल का डंका दुनिया भर में बजता है। आपको इस टी-20 टूर्नामेंट के प्रशंसक दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे। अब आईपीएल ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। अब से आईपीएल के दौरान कोई भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट नही खेला जाएगा।
बता दें कि आईपीएल के लिए ढाई महीने के विंडो को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चिंता व्यक्त की थी। दरअसल, सीमा पर लगातार चल रहे तनाव के चलते उसके खिलाड़ियों को आईपीएल से प्रतिबंधित कर दिया गया था। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नहीं चाहता था कि IPL को आईसीसी इतनी बड़ी विंडो दे।
आईसीसी ने अगले फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी/FTP) साइकिल में आईपीएल को एक खास जगह दी है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2024 से आईपीएल के लिए हर साल लगभग ढाई महीने की विंडो तैयार की गई है। आईपीएल चलने के दौरान कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला जाएगा। जिससे सभी खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल पर फोकस कर सकेंगे। इससे पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को बहूत बड़ा झटका लगा है। बता दें कि पाकिस्तान ने आईपीएल को मिलने वाली विंडो के खिलाफ आईसीसी में शिकायत करने का फैसला लिया था। हालांकि, आईसीसी ने पीसीबी को बड़ा झटका देते हुए आईसीसी से ढाई महीने की विंडो ले ली है।
आईसीसी के इस फैसले से आईपीएल फैन्स का मजा और बढ़ने वाला है। यानी अब सभी इंटरनेशनल स्टार्स बिना किसी कमिटमेंट के आईपीएल खेल सकेंगे। BCCI के सचिव जय शाह ने कुछ महीने पहले ही इसकी पहल की थी और जानकारी देते हुए उन्होंने बताया था कि विभिन्न बोर्डों के साथ-साथ आईसीसी के साथ भी इस बारे में चर्चा की है। उनकी यह बात अब सच होने वाली है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट में इस बात की स्पष्ट जानकारी दी गई है।
सीरीज जीतने के लिए रोहित करेंगे टीम में ये बड़े बदलाव, ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर