नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल के 2023 संस्करण की तैयारी काफी जोरो-शोरो से शुरु हो गई है। इस मंच पर खेलकर कई युवा प्लेयर्स ने अपना क्रिकेट करियर काफी अच्छा बनाया है। लेकिन इस बार कुछ अनुभवी खिलाड़ियों जिनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है, उनपर भी सभी टीमों की नजरे होंगी और वो अपने-अपने खेमे में शामिल करना चाहेंगे।
आईपीएल 2023 में अमित मिश्रा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। अमित मिश्रा 40 साल के हैं और उन्होंने आईपीएल में कुल 154 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान अमित मिश्रा ने 166 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल इतिहास उन्होंने कुल 3 हैट्रिक अपने नाम दर्ज किया है। उनको धीमी गति की गेंद में विकेट चटकाने में महारथ हासिल है। ऐसे में कई आईपीएल टीमें उनको अपने खेमे में शामिल करना चाहेंगी।
इस समय सिकंदर रजा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ये स्टार ऑलराउंडर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की तरफ से खेलता है। हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। रजा कातिलाना गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। हो सकता है ये आईपीएल ऑक्शन में अच्छे दाम में बिके।
स्टार ऑलराउंडर केदार जाधव की उम्र 37 साल हैं। वह मध्यक्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। आईपीएल में वो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले है। उन्होंने आईपीएल के 93 मैचों में कुल 1196 रन बनाए हैं।
बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित हो रहा है। इस निलामी में टीमें, ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर सैम कुर्रम को अपने खेमे में करना चाहेगी। ये खिलाड़ी पहले चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेल चुका है, दरअसल 2020 में सीएसके ने उनको 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। हाल ही में इन्होंने इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप जीताने में अपना अहम योगदान दिया था।
FIFA World Cup: क्रोएशिया बनी नंबर 3 टीम, मोरक्को को 2-1 से दी करारी शिकस्त
IND vs BAN: भारत ने वनडे सीरीज हारने का लिया बदला, बांग्लादेश को 188 रनों से रौंदा
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…