IPL 2023 Auction: जल्द होगा आईपीएल का मिनी ऑक्शन, इन पुराने दिग्गजों पर होगी पैसों की बारिश!

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल के 2023 संस्करण की तैयारी काफी जोरो-शोरो से शुरु हो गई है। इस मंच पर खेलकर कई युवा प्लेयर्स ने अपना क्रिकेट करियर काफी अच्छा बनाया है। लेकिन इस बार कुछ अनुभवी खिलाड़ियों जिनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है, उनपर भी सभी टीमों की नजरे […]

Advertisement
IPL 2023 Auction: जल्द होगा आईपीएल का मिनी ऑक्शन, इन पुराने दिग्गजों पर होगी पैसों की बारिश!

SAURABH CHATURVEDI

  • December 21, 2022 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल के 2023 संस्करण की तैयारी काफी जोरो-शोरो से शुरु हो गई है। इस मंच पर खेलकर कई युवा प्लेयर्स ने अपना क्रिकेट करियर काफी अच्छा बनाया है। लेकिन इस बार कुछ अनुभवी खिलाड़ियों जिनकी उम्र ज्यादा हो चुकी है, उनपर भी सभी टीमों की नजरे होंगी और वो अपने-अपने खेमे में शामिल करना चाहेंगे।

अमित मिश्रा

आईपीएल 2023 में अमित मिश्रा सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। अमित मिश्रा 40 साल के हैं और उन्होंने आईपीएल में कुल 154 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान अमित मिश्रा ने 166 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल इतिहास उन्होंने कुल 3 हैट्रिक अपने नाम दर्ज किया है। उनको धीमी गति की गेंद में विकेट चटकाने में महारथ हासिल है। ऐसे में कई आईपीएल टीमें उनको अपने खेमे में शामिल करना चाहेंगी।

सिकंदर रजा

इस समय सिकंदर रजा बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ये स्टार ऑलराउंडर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की तरफ से खेलता है। हाल ही में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। रजा कातिलाना गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। हो सकता है ये आईपीएल ऑक्शन में अच्छे दाम में बिके।

केदार जाधव

स्टार ऑलराउंडर केदार जाधव की उम्र 37 साल हैं। वह मध्यक्रम में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। आईपीएल में वो चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले है। उन्होंने आईपीएल के 93 मैचों में कुल 1196 रन बनाए हैं।

शानदार फॉर्म में हैं सैम कुर्रन

बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित हो रहा है। इस निलामी में टीमें, ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर सैम कुर्रम को अपने खेमे में करना चाहेगी। ये खिलाड़ी पहले चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेल चुका है, दरअसल 2020 में सीएसके ने उनको 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। हाल ही में इन्होंने इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप जीताने में अपना अहम योगदान दिया था।

FIFA World Cup: क्रोएशिया बनी नंबर 3 टीम, मोरक्को को 2-1 से दी करारी शिकस्त

IND vs BAN: भारत ने वनडे सीरीज हारने का लिया बदला, बांग्लादेश को 188 रनों से रौंदा

Advertisement