नई दिल्ली : IPL मेगा ऑक्शन 2025 का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन का मास्टर प्लान सामने आ गया है। नीलाम होने वाले खिलाड़ियों को तीन सेट में बांटा गया है। पहले सेट में तीन आईपीएल कप्तान हैं। ऐसे में बजट का सबसे ज्यादा हिस्सा इसी कैटेगरी पर खर्च किया जा सकता है। दूसरे सेट में भारतीय टी20 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और वनडे वर्ल्ड चैंपियन मोहम्मद शमी जैसे बड़े नाम हैं। तीसरे सेट में ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क पर करोड़ों रुपए बरसने की उम्मीद है।
इसी बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्च का नाम ऑक्शन के लिस्ट में नहीं हैं। इस लिस्ट में कुल 574 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आर्चर की गैरमौजूदगी में 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन को जगह मिली है। 10 टीमों के पास कुल 204 स्लॉट हैं, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन दोपहर 3:00 बजे IST से शुरू होगा कैमरून ग्रीन का नाम भी इस लिस्ट में नहीं है। इस बार आरसीबी ने उन्हें भी रिलीज कर दिया है। वे लोअर-बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से पीड़ित हैं। इस कारण वे 6 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। शुरुआत में नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
सेट-1 – बटलर, श्रेयस, पंत, रबाडा, अर्शदीप और स्टार्क
सेट-2- चहल, लिविंगस्टोन, मिलर, केएल राहुल, शमी और सिराज
सेट-3 – ब्रुक, कॉनवे, फ्रेजर-मैकगर्क, मार्कराम, पडिक्कल, त्रिपाठी और वार्नर
इस बार मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी टीम पूरी करने के लिए 120 करोड़ रुपये का पर्स मिला। कोई भी टीम अपने पार्टी में अधिकतम 25 और न्यूनतम 18 खिलाड़ी रख सकती है। रिटेंशन करने के बाद पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110 करोड़ रुपये बचे हैं. उन्होंने इस बार सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
यह भी पढ़ें :-
PoK में चैंपियंस ट्रॉफी का दौरे रद्द, ICC का आदेश
इंस्टाग्राम के दोस्त ने युवती का बनाया अश्लील वीडियो, पुलिस में FIR दर्ज
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…