IPL Mega Auction 2022: नई दिल्ली, IPL Mega Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन शुरू हो चुका है. बेंगलुरु में खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है और दो दिन के ऑक्शन का ये पहला दिन है. आईपीएल के इस मेगा ऑक्शन की शुरुआत मार्की प्लेयर्स पर बोली लगने के साथ हुई. नीलामी […]
नई दिल्ली, IPL Mega Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन शुरू हो चुका है. बेंगलुरु में खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है और दो दिन के ऑक्शन का ये पहला दिन है. आईपीएल के इस मेगा ऑक्शन की शुरुआत मार्की प्लेयर्स पर बोली लगने के साथ हुई. नीलामी की शुरुआत में ही टीमें जबरदस्त खिलाड़ियों पर धनवर्षा करती हुई नज़र आईं. सबसे चर्ची प्लेयर श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. वहीं, शिखर धवन अब जहाँ पंजाब के लिए खेलेंगे, तो रविचंद्रन अश्विन राजस्थान के लिए खेलते नज़र आएंगे.
इंडिया का फेस्टिवल यानी कि आईपीएल 2022 के लिए आज मेगा ऑक्शन का दरबार सज़ा चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 15 का मेगा ऑक्शन जारी है. लगातार सभी टीमें शानदार प्रदर्शन के लिए बेहतर खिलाड़ियों के चयन में लगी हुई है.
IPL-15 के मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी पर धनवर्षा हुई लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिनके लिए इस सीजन के ऑक्शन बेहतर नहीं रहा. दरअसल, भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना समेत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ को किसी टीम ने नहीं खरीदा. अभी तक ऑक्शन में यही तीन खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो अनसोल्ड हैं.
मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी की बात करें तो आईपीएल-15 के लिए श्रेयस अय्यर को पछाड़ कर ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं. ईशान किशन को जहाँ मुंबई इंडियंस ने 15. 25 करोड़ में खरीदा तो वहां कोलकाता ने श्रेयस अय्यर को कुल 12.25 करोड़ में खरीदा. अय्यर के अलावा और भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनपर टीम ने करोड़ों रुपए लगाए हैं. इनमें हर्षल पटेल 10.75 करोड़ और देवदत्त पडिकल ने 7.75 रुपए में खरीदा.