नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 15 में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से अपना हिसाब चुकता कर लिया है। दोनों ही टीमों के बीच सीजन 15 का यह दूसरा मुकाबला था जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मार ली। दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को […]
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 15 में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से अपना हिसाब चुकता कर लिया है। दोनों ही टीमों के बीच सीजन 15 का यह दूसरा मुकाबला था जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मार ली। दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया था। राजस्थान की जीत में स्टार बल्लेबाज रियान पराग रहे। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक खेले 8 मैचों में से छह मैचों में जीत दर्ज की है। यहां खास बात यह है कि राजस्थान रॉयल्स ने सभी छह मैच डिपेंड करके जीते हैं, इससे पता लगता है कि राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में कितनी क्षमता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने 145 रन का टारगेट डिफेंड किया। यह इस सीजन का सबसे छोटा डिफेंडिंग टारगेट था। कल के मुकाबले में टॉस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता और राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बेंगलुरु के गेंदबाजों ने कल मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को खूब परेशान किया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 115 पर ऑलआउट
145 रनों का टारगेट को चेस करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 115 रन पर ही ऑलआउट हो गए और मैच को 29 रनों से हार बैठी। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से सबसे ज्यादा रन उसके कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बनाए, जिन्होंने इस मैच में 23 रन स्कोर किए। सात बल्लेबाज तो ऐसे रहे जो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू पाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे सफलतम गेंदबाज रहे अश्विन और कुलदीप सैनी। कुलदीप सिंह ने 3.3 ओवर में 20 रन देकर चार विकेट चटकाए। वही अश्विन ने 4 ओवर में 7 रन देकर तीन विकेट झटके। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए।