नई दिल्ली: IPL के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रेकॉर्ड RCB प्लेयर्स विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने अपने नाम किया है. आज ही के दिन यानी 14 मई को 7 साल पहले IPL 2016 में RCB के विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने सबसे बड़ा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. […]
नई दिल्ली: IPL के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रेकॉर्ड RCB प्लेयर्स विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने अपने नाम किया है. आज ही के दिन यानी 14 मई को 7 साल पहले IPL 2016 में RCB के विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने सबसे बड़ा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. IPL 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 97 गेंद में कूल 20 छक्के जड़े थे. वहीं दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 229 रनों की साझेदारी खेली थी.जिसका स्ट्राइक रेट 236.08 का रहा था. विराट और डिविलियर्स ने महज 97 गेंदों में ये धमाकेदार पारी खेली थी.
2016 IPL मैच के RCB ने अपना पहला विकेट क्रिस गेल का 3.5 ओवर में ही गंवा दिया था. क्रिस गेल ने 13 गेंदों में महज़ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने ऐतिहासिक पारियां खेलीं.विराट कोहली ने 55 गेंदों में 198.18 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 8 छक्के जड़े थे और कुल 109 रनों की पारी खेली थी. वहीं एबी डिविलियर्स ने महज 52 गेंदों में 248.08 के स्ट्राइक रेट से 129* रन जड़े थे.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB टीम ने महज 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे. वहीं गुजरात लायंस ने 18.4 ओवर में महज 104 रन बना कर ऑलआउट हो गई थी. इस तरह 144 रनों से जीत RCB के नाम हुई थी. RCB की यह जीत अब तक के आईपीएल इस्तिहास की दूसरी बड़ी जीत दर्ज की गई थी. बता दें की यह मुकाबला बैंगलोर में खेला गया था. पॉइंट टेबल की बात करें तो IPL में सबसे बड़ी जीत रकॉर्ड करने के मामले में मुंबई इंडियंस (MI) टीम पहले नंबर पर है. 2017 में MI ने DC के खिलाफ खेले गए मैच में 146 रनों से जीत अपने नाम किए थे.