नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़ी टी-20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग का आज से आगाज होने वाला है। आईपीएल 2023 संस्करण का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है।
आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइंटस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर होने वाली है। गुजरात की टीम ने पिछले साल ही आईपीएल का अपना पहला सीजन खेला था और चैंपियन बनी थी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है, इस टीम ने चार आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं।
बता दें कि आईपीएल के मिनी ऑक्शन में दोनों ही टीमों ने अपने खेमे में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को जोड़ा है, ऐसे में आज की जंग रोमांचक होने की उम्मीद है। जहां एक ओर इंग्लैंड के बेस्ट ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चेन्नई को मजबूती प्रदान करेंगे, वहीं केन विलियमसन चेन्नई की टीम को संतुलित करेंगे।
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शुरु होने का समय शाम 7.30 बजे है, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 7.00 बजे उछाला जाएगा। दोनों ही टीमें अपनी जीत के इस साथ लीग का आगाज करना चाहेंगी।
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।