• होम
  • खेल
  • IPL 2023: आज से हो रहा आईपीएल का आगाज, पहले मुकाबले में गुजरात और चेन्नई की भिड़ंत

IPL 2023: आज से हो रहा आईपीएल का आगाज, पहले मुकाबले में गुजरात और चेन्नई की भिड़ंत

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़ी टी-20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग का आज से आगाज होने वाला है। आईपीएल 2023 संस्करण का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है। पिछले साल की चैंपियन टीम है गुजरात आज अहमदाबाद […]

आज से हो रहा आईपीएल का आगाज, पहले मुकाबले में गुजरात और चेन्नई की भिड़ंत
inkhbar News
  • March 31, 2023 7:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़ी टी-20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग का आज से आगाज होने वाला है। आईपीएल 2023 संस्करण का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है।

पिछले साल की चैंपियन टीम है गुजरात

आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइंटस और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर होने वाली है। गुजरात की टीम ने पिछले साल ही आईपीएल का अपना पहला सीजन खेला था और चैंपियन बनी थी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है, इस टीम ने चार आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं।

दोनों ही खेमे में हैं बेहतरीन खिलाड़ी

बता दें कि आईपीएल के मिनी ऑक्शन में दोनों ही टीमों ने अपने खेमे में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को जोड़ा है, ऐसे में आज की जंग रोमांचक होने की उम्मीद है। जहां एक ओर इंग्लैंड के बेस्ट ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चेन्नई को मजबूती प्रदान करेंगे, वहीं केन विलियमसन चेन्नई की टीम को संतुलित करेंगे।

शाम 7.30 बजे शुरु होगा मुकाबला

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मुकाबल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शुरु होने का समय शाम 7.30 बजे है, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 7.00 बजे उछाला जाएगा। दोनों ही टीमें अपनी जीत के इस साथ लीग का आगाज करना चाहेंगी।