IPL : BCCI ने स्टेडियम में दर्शकों के लिए जारी की चेतावनी, ये पोस्टर लहराने पर होगा एक्शन

नई दिल्ली : 31 मार्च से आईपीएल शुरू हो गया है. कोरोना के चलते पिछले कुछ सालों से आईपीएल में बाधा उतपन्न हो रही थी कभी आईपीएल देश के बाहर होता था तो कभी टीमें अपने होमग्राउंड पर ही खेलती थी. लेकिन इस बार से आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट में शुरू हो गया है.

4 शहरों के लिए जारी की गई चेतावनी

आईपीएल शुरू होते ही BCCI ने स्टेडियम में दर्शकों के लिए चेतवानी जारी कर दी है. दर्शकों को स्टेडियम के अंदर NRC ( राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण ) और CAA ( नागरिकता संशोधन अधिनिमय ) वाले पोस्टर नहीं ले जाने दिए जाएंगे. 8 टीमों के मैचों के टिकट के बिक्री करने का अधिकार पेटिएम इनसाइडर को मिला है. स्टेडियम में प्रतिबंधित सामानों की सूचि पेटिएम इनसाइडर ने जारी कर दी है. पेटिएम इनसाइडर ने बीसीसीआई से सलाह लेने के बाद ये निर्णय लिया.

17.50 करोड़ रुपए में बिके कैमरून ग्रीन

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का पांचवा मुकाबला मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मुकाबले को पूर्व कप्तान विराट कोहली की नाबाद पारी की बदौलत आरसीबी ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.

बता दें कि आईपीएल के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियन्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन पर बड़ा दांव खेला था, दरअसल मुंबई की टीम ने कैमरुन को 17.50 करोड़ रुपए में अपने खेमे में किया. हालांकि कि आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच में कैमरून ग्रीन बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए.

मात्र 4 रन बनाकर आउट हुए ग्रीन

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून ग्रीन मुंबई इंडियन्स के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे, इस दौरान कैमरुन मात्र 4 बॉल ही खेल सके और पांच रन बनाकर पवेलियन लौटे. इनको आरसीबी के गेंदबाज रीस टॉपले ने अपना शिकार बनाया. कैमरून के बल्ले से मात्र एक चौका निकला.

तिलक वर्मा ने बनाए नाबाद 84 रन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मुंबई को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने 20 रन के स्कोर पर अपना 3 विकेट खो दिया था, लेकिन फिर तिलक वर्मा ने नाबाद 84 रनों की पारी खेली. इन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए. इनकी बल्लेबाजी की बदौलत टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 171 हो गया। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु की शुरुआत काफी शानदार रही और आरसीबी ने ये लक्ष्य 2 विकेट के नुकसान पर 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.

Tags

"Indian Premier League 2023""Punjab Kings"bccicaa nrc protestchennai super kingsDelhi Capitalsgujarat titansipl 2023Lucknow Super GiantsPaytm InsiderRajasthan Royalssunrisers hyderabadआईपीएल 2023इंडियन प्रीमियर लीग 2023गुजरात टाइटंसचेन्नई सुपर किंग्सटिकटिंग पार्टनरदिल्ली कैपिटल्सपेटीएम इनसाइडरपोस्टरबीसीसीआईबैनरलखनऊ सुपर जायंट्स
विज्ञापन