IPL 2022: मुंबई, आईपीएल 2022 का महासंग्राम आज से शुरू होने वाला है. सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े मैदान में खेला जाएगा. आईपीएल के इस 15वें सीजन में पहली बार 10 टीमों खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी. बता दे कि गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपरजायंट्स […]
मुंबई, आईपीएल 2022 का महासंग्राम आज से शुरू होने वाला है. सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े मैदान में खेला जाएगा. आईपीएल के इस 15वें सीजन में पहली बार 10 टीमों खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी. बता दे कि गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल की दो नई टीमें है।
आईपीएल के पहले मुकाबले में आज भिड़ने वाली दोनों टीमों के कप्तान नए है. सीएसके की तरफ से कमान संभालेंगे रविंद्र जडेजा और केकेआर की कप्तानी करेंगे श्रेयस अय्यर. बता दे कि आईपीएल शुरू होने के महज दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके कप्तानी जडेजा को सौंपने का फैसला किया था. वहीं दूसरी तरफ केकेआर ने इसी साल हुए मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया है, इसीलिए अय्यर का एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर ये केकेआर के लिए पहला मैच होगा।
अभी तक के आईपीएल के इतिहास में सीएसके और केकेआर के बीच 28 मुकाबले हुए है. जिसमें केकेआर को 9 और सीएसके को 18 मैचों में जीत मिली है. एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था. वहीं अगर दोनों टीमों के कुल खिताब की बात करे तो चेन्नई ने अब तक 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है और कोलकाता 2 बार आईपीएल की चैंपियन बनी है।
आईपीएल के इस सीजन में दर्शक तीन साल बाद मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम में मौजूद होंगे. कोरोना महामारी की वजह से 2019 के सीजन के बाद से ही आईपीएल के मैच दर्शकों की गैरमौजूदगी में हो रहे थे. लेकिन इस बार स्टेडियम की कुल क्षमता के 25 फीसदी दर्शकों मैच में अपनी टीम के समर्थन के लिए मौजूद होंगे।
केकेआर- श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नीतीश राणा, सुनील नारायण, आंद्रे रसल, टिम साउदी, वरूण चक्रवर्ती, शिवम मावी, उमेश यादव, अजिंक्य रहाणे
सीएसके- रविंद्र जडेजा (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, शिवम दूबे, क्रिस जॉर्डन, मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, अंबाती रायुडू, वेंकटेश अय्यर