नई दिल्लीः आईपीएल 2024 के लिए नीलामी समाप्त हो गई है। नीलामी का आजोजन मंगलवार यानी 19 दिसंबर को किया गया था। वहीं आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत देकर खरीदा है। इस प्राइस के साथ स्टार्क अब तक आईपीएल इतिहास में […]
नई दिल्लीः आईपीएल 2024 के लिए नीलामी समाप्त हो गई है। नीलामी का आजोजन मंगलवार यानी 19 दिसंबर को किया गया था। वहीं आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत देकर खरीदा है। इस प्राइस के साथ स्टार्क अब तक आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बने। स्टार्क इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रहे हैं, लेकिन तब वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे।
अब केकेआर से जुड़ने और टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद स्टार्क का पहला बयान सामने आया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें स्टार्क ने केकेआर से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर की है। वीडियो में स्टार्क काफी उत्तसाहित दिखाई दिए। उन्होंने केकेआर से जुड़ने और ईडन गार्डन पर होम क्राउड के सामने खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी।
वीडियो में स्टार्क ने आगे कहा कि हे केकेआर फैंस मैं इस साल आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्साहित हूं और मैं ईडन गार्डन पर आकर घरेलू फैंस, घरेलू क्राउड और माहौल का अनुभव लेने के लिए इंतज़ार नहीं कर सकता। आपको वहां देखने के लिए उत्साहित हूं। इससे पहले स्टार्क आईपीएल के दो सीजन 2014 और 2015 में खेल चुके है। उस दौरान उन्होंने 27 मैचों में 34 विकेट प्राप्त किए थे।