Advertisement

IPL Auction: कोई खिलाड़ी बना करोड़पति, तो किसी को नहीं मिला उम्मीद के मुताबिक पैसा

नई दिल्लीः आईपीएल 2023 के लिए खिालाड़ियों की नीलामी जारी है। इस बार 300 से ज्यादा कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इस बार मानों टीम के मालिक ने खिलाड़ियों पर धनवर्षा करने का मन बना लिया लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनके लिए किसी भी टीम ने बोली […]

Advertisement
IPL Auction: कोई खिलाड़ी बना करोड़पति, तो किसी को नहीं मिला उम्मीद के मुताबिक पैसा
  • December 19, 2023 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः आईपीएल 2023 के लिए खिालाड़ियों की नीलामी जारी है। इस बार 300 से ज्यादा कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इस बार मानों टीम के मालिक ने खिलाड़ियों पर धनवर्षा करने का मन बना लिया लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनके लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। बता दें कि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों पर खूब बोली लगी लेकिन स्टीव स्मिथ, रीली रॉसो, लॉकी फर्ग्यूसन और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ियों के लिए टीमों ने बोली नहीं लगाई। हालांकि इन खिलाड़ियो को दोबारा ऑक्शन में लाया जाएगा।

इन खिलाड़ियों को उम्मीद से ज्यादा पैसा

बात करें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की तो दोनों को क्रमश 20.50 करोड़ और 24.75 करोड़ में खरीदा गया। दोनों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। वहीं न्यूजीलैंड के डैरी मिचेल को 14 करोड़ में चेन्नई ने अपनी टीम में शामिल किया। वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान रोमन पावेल को 7.50 करोड़ में राजस्थान ने अपनी टीम में शामिल किया। साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएटजे को मुबंई ने 4 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। वह पहली बार आईपीएल में भाग लेंगे।

इन खिलाड़ियों को ज्यादा पैसा नहीं

बात करें न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र की तो चेन्नई ने 1.80 करोड़ रुपए में उनको अपने टीम में शामिल कर लिया। उनका प्रदर्शन विश्व कप में शानदार रहा था लेकिन उनको उम्मीद के मुताबिक पैसा नहीं मिला। वहीं इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को 4.20 करोड़ में पंजाब ने खरीदा। शार्दुल ठाकुर को भी 4 करोड़ में चेन्नई ने चुन लिया। हैरी ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीदा। पिछले बार उनको 13 करोड़ में खरीदा गया था। इसके अलावा श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा को 1.5 करोड़ में हैदराबाद ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

Advertisement