Advertisement

IPL Auction: विश्व कप फाइनल के हीरो पर हुई पैसों की बरसात, एसआरएच ने अपने टीम में किया शामिल

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट का कुंभ यानी आईपीएल 2024 की तैयारी शुरु हो चुकी है। इसी कड़ी में मंगलवार यानी 19 दिसंबर को आगमी आईपीएल सीजन के लिए खिलाड़ियों के नीलामी का आयोजन किया गया है। इस बार ऑक्सन में कुल 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। निलामी दोपहर 1 बजे से शुरु […]

Advertisement
IPL Auction: विश्व कप फाइनल के हीरो पर हुई पैसों की बरसात, एसआरएच ने अपने टीम में किया शामिल
  • December 19, 2023 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट का कुंभ यानी आईपीएल 2024 की तैयारी शुरु हो चुकी है। इसी कड़ी में मंगलवार यानी 19 दिसंबर को आगमी आईपीएल सीजन के लिए खिलाड़ियों के नीलामी का आयोजन किया गया है। इस बार ऑक्सन में कुल 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। निलामी दोपहर 1 बजे से शुरु हो चुकी है। सबसे पहले बोली वेस्टइंडीज के कप्तान रोमन पॉवेल पर लगाई गई। उनको राजस्थान रॉयल्स ने 7.50 करोड़ में अपने नाम कर लिया। वहीं ऑक्सन में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और विश्व कप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड पर भी पैसों की बरसात हुई है।

ट्रेविस हेड हुए मालामाल

अपने बल्ले से वनडे विश्व कप 2023 में छाप छोड़ने वाले ट्रेविस हेड पर ऑक्सन में पैसों की बरसात कर दी गई। कई टीमों ने उनके लिए ताबड़तोड़ बोलियां लगाई लेकिन अंत में काव्या मारन की टीम सनराईजर्स हैदराबाद ने उन्हें 6 करोड़ 80 लाख रुपए में अपने टीम में शामिल कर लिया। बता दें कि ट्रविस हेड को अपने टीम में शामिल करने के लिए धोनी की चेन्नई ने भी खूब बोली लगाई लेकिन अंत में एसआरएच ने उन्हें अपने नाम कर लिया।

ट्रेविस हेड का विश्व कप में प्रदर्शन

वनडे विश्व कप 2023 में ट्रेविस हेड ने अपने बल्ले से खूब रन बरसाए थे। उन्होंने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 329 रन बनाए थे। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ रहा था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 62 रन बनाए थे साथ में दो विकेट भी लिए थे। उनको विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया था। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 23 टी20 मैचों में 554 रन बना चुके है। उनका बेस्ट स्कोर 91 रन रहा है।

Advertisement