नई दिल्लीः न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र जो की न्यूजीलैंड के लिए खेलते है। इस बार उन्होंने भी आईपीएल में खेलने का मन बनाया है। जिसके चलते उन्होंने अपना नाम ऑक्शन में पंजीकृत कराया था। वहीं मंगलवार यानी 19 दिसंबर को नीलामी जारी है। जिसमें सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बने। […]
नई दिल्लीः न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र जो की न्यूजीलैंड के लिए खेलते है। इस बार उन्होंने भी आईपीएल में खेलने का मन बनाया है। जिसके चलते उन्होंने अपना नाम ऑक्शन में पंजीकृत कराया था। वहीं मंगलवार यानी 19 दिसंबर को नीलामी जारी है। जिसमें सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बने। उनको कोलकाता की टीम ने 24.75 करोड़ रुपय में अपने नाम किया। वहीं रचिन रवींद्र को भी चेन्नई ने अपने टीम में शामिल कर लिया है।
न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र को धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने टीम में शामिल कर लिया है। वह अब आईपीएल में पीली जर्सी में दिखाई देंगे। बता दें कि उनको चेन्नई ने उनको 1.80 करोड़ में अपने नाम कर लिया। हालांकि उनके लिए बोली पंजाब किंग्स ने लगाई थी लेकिन बाजी चेन्नई ने मार ली। ऑक्सन में उनका बेस प्राईस 50 लाख रुपए था। रचिन विश्व कप में अपने प्रदर्शन को लेकर चर्चा में आए थे।
न्यूजीलैंड के लिए पहली बार विश्व कप खेलने उतरे रचिन ने अपने बल्ले से छाप छोड़ा था। टूर्नामेंट में टीम के लिए ओपनिंग और तीसरे नंबर पर खेला था। उन्होंने विश्व कप में बल्लेबाजी करते हुए 10 मैचों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक भी लगाए थे। अब देखना होगा की वह आईपीएल में कैसा प्रर्दशन करते है क्योंकि उनके पास भारतीय पिचों पर खेलने का अनुभव है।