नई दिल्लीः दुनिया के सबसे महंगे लीग में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में हर साल दुनिया भर के तमाम क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इस लीग का रोमांच भी अलग लेवल पर होता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है भारतीय फैंस का मैच के प्रति जुनून। इस लीग में खिलाड़ियों को मोटे पैसों पर खरीदा जाता है। यही वजह है कि खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए लालायित रहते है। इस बार भी खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जा रही है। वहीं ऑक्शन में झारखंड के अनकैफ्ड खिलाड़ी कुमार कुशाग्र पर भी धन की वर्षा हुई है।
झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट मैच खेलने वाले 19 साल के कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। इस विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए दिल्ली कैपिट्ल ने दिल खोलकर बोली लगाई। इसके अलावा समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपए में अपने टीम में शामिल कर लिया। वहीं पिछले सीजन में पंजाब के लिए खेलने वाले शाहरुख खान को गुजरात टाइटंस ने 7.40 करोड़ में अपने टीम में शामिल कर लिया।
पिछले सीजन गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले बांए हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा। यश दयाल केकेआर के रिंकू सिंह के सामने आखिरी ओवर में पांच छक्के खाकर सुर्खियों में आए थे। वहीं अंडर-19 स्टार और राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी को गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 60 लाख रुपये में ही अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…