नई दिेल्लीः आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जारी है। ऑक्सन में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया लेकिन उनसे भी आगे उनके साथी खिलाड़ी मिचेल स्टार्क निकल चुके है। उनको कोलकाता नाइटराइर्डस ने 24.75 करोड़ में अपने टीम में शामिल कर लिया। बता […]
नई दिेल्लीः आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जारी है। ऑक्सन में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया लेकिन उनसे भी आगे उनके साथी खिलाड़ी मिचेल स्टार्क निकल चुके है। उनको कोलकाता नाइटराइर्डस ने 24.75 करोड़ में अपने टीम में शामिल कर लिया। बता दें कि स्टार्क आठ बाद आईपीएल में वापसी कर रहे हैं।
ऑक्शन में कुछ देर पहले ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में सनराइडर्स हैदराबाद ने अपने टीम में शामिल किया था। 20.50 में बिकने के बाद कमिंस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी का तमगा हासिल किया था लेकिन कुछ मिनट बाद ही स्टार्क को कोलकाता ने 24.75 करोड़ में खरीदकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। स्टार्क अब कोलकाता के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
बता दें कि हरफनमौला ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क लंबे समय से आईपीएल में हिस्सा नही ले रहे थे। इससे पहले उन्होंने आईपीएल सीजन 2014 और 2015 में हिस्सा लिया था। उस दौरान उन्होंने कुल 27 मुकाबलों में 34 विकेट अपने नाम किए थे। उस वक्त वो बेंगलुरु के लिए खेले थे। इसके अलावा वो 12 पारियों में 96 रन बनाए थे। बता दें कि इस बार ऑक्शन में उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा था।