Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL Auction 2024: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस, सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा

IPL Auction 2024: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पैट कमिंस, सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के लिए मंगलवार को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है. आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल की स्पीच के साथ ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू हुई जिसके बाद मल्लिका सागर ने ऑक्शन की कमान संभाली. आईपीएल 2024 के लिए पहली बोली वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल पर लगी. राजस्थान […]

Advertisement
ipl auction
  • December 19, 2023 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 के लिए मंगलवार को दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है. आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल की स्पीच के साथ ऑक्शन की प्रक्रिया शुरू हुई जिसके बाद मल्लिका सागर ने ऑक्शन की कमान संभाली. आईपीएल 2024 के लिए पहली बोली वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल पर लगी. राजस्थान रॉयल्स ने उनको 7 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में उन्हें खरीदा है. बीसीसीआई के प्रेस रिलीज के अनुसार आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए कुल 1166 खिलाड़ी ने अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाया था और इसमें से 333 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिसमें 119 विदेशी और 214 भारतीय खिलाड़ी हैं. 116 खिलाड़ी ऐसे हैं जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं, जबकि 215 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. इसमें दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं. इस नीलामी के माध्यम से 10 टीमों में कुल 77 खिलाड़ियों को लिया जाएगा।

हर्षल पटेल को पंजाब ने 11.75 करोड़ में खरीदा

आपको बता दें कि हर्षल पटेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं. गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच हर्षल के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली. हर्षल पटेल पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी बोली लगाई. वहीं पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ में खरीदा है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement