IPL auction 2022: ऑक्शन में खिलाड़ियों पर हो रही धनवर्षा, जानिए किस प्लयेर को कितने में खरीदा

IPL auction 2022:

नई दिल्ली, IPL auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन शुरू हो चुका है. बेंगलुरु में खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है और दो दिन के ऑक्शन का ये पहला दिन है. आईपीएल के इस मेगा ऑक्शन की शुरुआत मार्की प्लेयर्स पर बोली लगने के साथ हुई. नीलामी की शुरुआत में ही टीमें जबरदस्त खिलाड़ियों पर धनवर्षा करती हुई नज़र आईं. सबसे चर्ची प्लेयर श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. वहीं, शिखर धवन अब जहाँ पंजाब के लिए खेलेंगे, तो रविचंद्रन अश्विन राजस्थान के लिए खेलते नज़र आएंगे.

ईशान किशन बने आईपीएल के दुसरे सबसे महंगे खिलाड़ी

उम्मीद के मुताबिक ईशान किशन के लिए ऑक्शन में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. ईशान किशन की बोली 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई थी, लेकिन देखते ही देखते उनकी कीमत बढ़ती गई और टीमें उन्हें अपनी ओर करने लिए बढ़ चढ़कर बोली लगाते नज़र आई. उनके लिए मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने भी बोलियां लगाईं लेकिन, आखिर में मुंबई इंडियंस ने ही ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इसी के साथ युवराज सिंह का भी आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड बच गया है, जो कि 16 करोड़ के साथ सबसे महंगे भारतीय क्रिकेटर थे जिन्हें ऑक्शन में खरीदा गया था.

3:30 बजे से दोबारा शुरू होगा ऑक्शन

आईपीएल ऑक्शन में अचानक ऑक्शनर Hugh Edmeades की तबियत बिगड़ने की वजह से ऑक्शन को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया था, लेकिन अब ऑक्शनर Hugh Edmeades की तबियत ठीक हैं और वह जल्द ही वापसी करेंगे.

ऑक्शनर की बिगड़ी तबियत

फिलहाल, नीलामी प्रक्रिया को थोड़ी देर के लिए रोका गया है क्योंकि आईपीएल ऑक्शनर Hugh Edmeades की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, वह स्टेज से नीचे गिर गए, उनका इलाज किया जा रहा है.

हर्षल पटेल को 10.75 करोड़ में RCB ने खरीदा

आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने एक बार फिर खरीद लिया है. हर्षल पटेल इस बार 10.75 करोड़ रुपये में बिके हैं.

डेविड वॉर्नर को घाटा

आईपीएल मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर को जबरदस्त घाटा हुआ है, 12.50 करोड़ से 6.25 करोड़ पर पहुंच गए हैं वॉर्नर.

सुरेश रैना को किसी टीम ने नहीं खरीदा

आईपीएल मेगा ऑक्शन में कई चौकाने वाले बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं. आईपीएल के दिग्गज सुरेश रैना को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है, इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर को भी किसी टीम ने नहीं ख़रीदा है. दूसरी ओर ड्वेन ब्रावो को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है, वहीं, ब्रावो 4.25 करोड़ रुपये में चेन्नई के साथ जुड़े हैं.

 

 

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

Tags

ahmedabad ipl teamahmedabad ipl team nameauction ipl 2022auction ipl 2022 dateauction ipl 2022 timecsk retained players 2022gujarat titansgujarat titans logoipl 2022 auctionipl 2022 dateipl 2022 mega auction dateipl 2022 start dateipl auctionIPL Auction 2022ipl auction 2022 dateipl auction 2022 date and timeipl auction 2022 timeipl auction 2022 time ahmedabad ipl teamipl mega auction 2022ipl mega auction 2022 dateipl mega auction 2022 mega auctionipl teams 2022mega auctionmega auction ipl 2022 datemukesh khannasunrisers hyderabadtata ipl 2022
विज्ञापन