जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 के लिए मंगलवार को जयपुर में नीलामी की प्रक्रिया चल रही है. दोपहर बाद साढे तीन से शुरू हुए इस नीलामी प्रक्रिया में 351 क्रिकेटर शामिल हो रहे है. कुल आठ टीमों के बीच अच्छे और इनफॉर्म क्रिकेटरों को खरीदने की जद्दोजहत जारी है. अबतक की नीलामी प्रक्रिया में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का दबदबा कायम है. वेस्टइंडीज टी-20 टीम के कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट को सबसे ऊंची कीमत पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा है. कार्लोस को खरीदने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर के बीच होड़ सी दिखी. लेकिन अंतत: बाजी केकेआर के हाथ लगी. ब्रैथवेट के अलावा वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमेयर को भी ऊंची कीमत मिली. रॉयल चैंलेजर बेंगलोर से हेटमेयर को 4.2 करोड़ की कीमत पर अपने साथ जोड़ा.
नीलामी प्रक्रिया शुरू हुए एक घंटा बीत चुका है. इस बीच कई नामी स्टार क्रिकेटरों को कोई खरीददार नहीं मिला. सिक्सर किंग युवराज सिंह, न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम पर किसी भी फ्रेचाइंजी को भरोसा नहीं रहा. पहले राउंट की बोली के दौरान ये दोनों अनसोल्ड रहे. युवराज और मैकुलम के अलावे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स, भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, मनोज तिवारी को भी कोई खरीददार नहीं मिला.
अबतक की नीलामी में सबसे ऊंची कीमत पर बिकने वाले भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल हैं. अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने पांच करोड़ की कीमत पर खरीदा. बताते चले कि अक्षर पटेल पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे थे. अब वो दिल्ली की ओर से खेलते दिखेंगे. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को 2.2 करोड़ की कीमत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा.
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को एक मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रही…
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…