Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Varun Chakravarthy Shivam Dubey Profile: कौन हैं वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे जिन्हें करोड़ो रूपये देकर किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैंलेजर बेंगलोर ने खरीदा हैं?

Varun Chakravarthy Shivam Dubey Profile: कौन हैं वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे जिन्हें करोड़ो रूपये देकर किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैंलेजर बेंगलोर ने खरीदा हैं?

Varun Chakravarthy Shivam Dubey Profile: आईपीएल 2019 के लिए जारी नीलामी में शिवम दुबे और वरुण चक्रवर्ती वे दो नाम हैं, जिन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया है. भारतीय क्रिकेट जगत में इन दोनों खिलाड़ियों को जानने वाले लोगों की संख्या काफी कम है. फिर भी इन दोनों खिलाड़ियों को भारी कीमत पर खरीदा गया. शिवम दुबे को पांच करोड़ में आरसीबी ने जबकि वरुण चक्रवर्ती को 8.40 करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने साथ जोड़ा. जानिए इन दोनों नए-नवेले क्रिकेटरों को.

Advertisement
  • December 18, 2018 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के लिए जयपुर में मंगलवार को नीलामी प्रक्रिया चल रही है. नीलामी में आठ फ्रेंचाइजी खरीददार के रूप में है. जबकि कुल 351 क्रिकेटरों पर बोली लगाई जा रही है. अबतक नीलामी प्रक्रिया का तीन घंटा बीत चुका है. अबतक की नीलामी में दो नये चौंकाने वाले नाम सामने आए है. एक हैं शिवम दुबे, जिन्हें विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पांच करोड़ की भारी भरकम कीमत पर अपने साथ जोड़ा है. दूसरे नए-नवेले स्टार हैं वरुण चक्रवती, वरुण को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.40 करोड़ की कीमत पर अपने साथ जोड़ा है. ये वो दो नाम हैं जिन्हें भारतीय क्रिकेट अपनी पहचान अभी बनाना है. आईए जानते हैं इन दोनों क्रिकेटरों को बारे में.

शिवम दुबे- आईपीएल 2019 के लिए क्रिकेटर शिवम दुबे को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में जोड़ा है. पांच करोड़ की कीमत पर बिकने वाले शिवम दुबे मुंबई के ऑल राउंडर क्रिकेटर हैं. लंबे कद के शिवम दुबे गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी माहिर है. शिवम दुबे दांए हाथ से गेंदबाजी करते है जबकि बल्लेबाजी वो बांये हाथ से करते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में शिवम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मुंबई को कई यादगार जीते दिलवाई. शिवम की खासियत उनकी हॉट हिटिंग बल्लेबाजी है. नीलामी से कुछ दिनों पहले ही शिवम ने एक मैच के दौरान लगातार 5 गेंदों पर पांच छक्के लगाए थे.

वरुण चक्रवर्ती- क्रिकेटर वरुण की कहानी फिल्मी है. अपने स्कूली दिनों में क्रिकेट खेलने वाले वरुण ने बाद में चल कर क्रिकेट से नाता तोड़ लिया था. कॉलेज में आर्टिटेक्ट की पढ़ाई करने के बाद वरुण ने इसी पेशे में नौकरी भी की. करीब दो साल नौकरी करने के बाद वरुण ने फिर से क्रिकेट में वापसी की. शुरुआती दिनों में वरुण ने तेज गेंदबाजी की. लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के बाद तमिलनाडु के इस मिस्ट्री गेंदबाज ने स्पिन गेंदबाजी करने का फैसला लिया. वरुण का यह फैसला उनके क्रिकेट करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. वरुण ने अपनी फिरकी में इतने तरकश भर डाले कि उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होने लगा. तमिलनाडु की ओर से मात्र एक फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले वरुण ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया. मंदुरै की ओर से खेलते हुए वरुण ने टीम को विजेता बनवाया. वरुण की गेंदबाजी में विविधता काफी ज्यादा है. इसके चलते उनके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल बताया जा रहा है.

IPL Auction 2019: फिर मंहगे बिके जयदेव उनादकट, 8.40 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, अक्षर पटेल और मोहित शर्मा को मिला 5 करोड़ 

IPL Auction 2019: युवराज सिंह, ब्रैंडन मैकुलम सहित इन पांच दिग्गजों को नहीं मिला कोई खरीरदार 

https://www.youtube.com/watch?v=W_-PknTPnRU

Tags

Advertisement