जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के लिए बुधवार को जयपुर में नीलामी प्रक्रिया चल रही है. जारी आईपीएल ऑक्शन का पहला घंटा बीत चुका है. कुल 351 खिलाड़ियों में से अपनी-अपनी टीम के हिसाब से चहेते क्रिकेटरों को खरीदने के लिए आठों फ्रेंचाइजियों में भिड़ंत हो रही है. अब तक नीलामी प्रक्रिया में सबसे ऊंची कीमत भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मिली. जयदेव उनादकट को 8.40 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा. बताते चले कि आईपीएल 2018 की नीलामी में भी जयदेव सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने थे. तब उन्हें राजस्थान ने 11.50 करोड़ की कीमत पर खरीदा था.
जयदेव उनादकट के अलावा अच्छी कीमत पाने वाले क्रिकेटरों में अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, वरुण एरोन रहे. पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले अक्षर पटेल को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने पांच करोड़ की कीमत पर खरीदा. वहीं तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच करोड़ की कीमत अदा करते हुए अपनी टीम से जोड़ा. पिछले सीजन में पत्नी विवाद के कारण मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर डूबता नजर आ रहा था. लेकिन बाद में शमी ने अपनी गेंदों की धार को भारत और विदेशों के पिच पर दिखाया. जिसका फायदा उन्हें आईपीएल की नीलामी में मिली. मोहम्मद शमी को 4.80 करोड़ की कीमत पर किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने साथ जोड़ा. वरुण एरोन को 2.40 करोड़ की कीमत पर राजस्थान रॉयल्स से जुड़े.
अनसोल्ड रहने वाले बड़े सितारों में सिक्सर किंग युवराज सिंह, बैंडन मैकुलम, चेतेश्वर पुजारा, एलेक्स हेल्स, मनोज तिवारी, नमन ओझा रहे. पिछले साल आईपीएल में अनसोल्ड रहने वाले भारतीय स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10 करोड़ की कीमत पर अपने साथ जोड़ा. इस साल आईपीएल नीलामी एक दिन ही चलेगी. ऐसे में बुधवार देर शाम तक चलने वाले नीलामी प्रक्रिया के बाद सभी टीमें तैयार हो जाएगी.
IPL Auction 2019: युवराज सिंह, ब्रैंडन मैकुलम सहित इन पांच दिग्गजों को नहीं मिला कोई खरीरदार
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…