IPL Auction 2019: इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के लिए जयपुर में नीलामी प्रक्रिया चल रही है. इस बार की नीलामी में भारतीय तेज गेंदबाजों को अच्छी कीमत मिल रह है. जयदेव उनादकट को 8.40 करोड़ की कीमत पर राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा है. जबकि मोहम्मद शमी को 4.80 करोड़ की कीमत पर किंग्स इलेवन पंजाब मोहित शर्मा को पांच करोड़ की कीमत पर चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.
जयपुर. इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के लिए बुधवार को जयपुर में नीलामी प्रक्रिया चल रही है. जारी आईपीएल ऑक्शन का पहला घंटा बीत चुका है. कुल 351 खिलाड़ियों में से अपनी-अपनी टीम के हिसाब से चहेते क्रिकेटरों को खरीदने के लिए आठों फ्रेंचाइजियों में भिड़ंत हो रही है. अब तक नीलामी प्रक्रिया में सबसे ऊंची कीमत भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मिली. जयदेव उनादकट को 8.40 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा. बताते चले कि आईपीएल 2018 की नीलामी में भी जयदेव सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने थे. तब उन्हें राजस्थान ने 11.50 करोड़ की कीमत पर खरीदा था.
जयदेव उनादकट के अलावा अच्छी कीमत पाने वाले क्रिकेटरों में अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, वरुण एरोन रहे. पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने वाले अक्षर पटेल को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने पांच करोड़ की कीमत पर खरीदा. वहीं तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच करोड़ की कीमत अदा करते हुए अपनी टीम से जोड़ा. पिछले सीजन में पत्नी विवाद के कारण मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर डूबता नजर आ रहा था. लेकिन बाद में शमी ने अपनी गेंदों की धार को भारत और विदेशों के पिच पर दिखाया. जिसका फायदा उन्हें आईपीएल की नीलामी में मिली. मोहम्मद शमी को 4.80 करोड़ की कीमत पर किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने साथ जोड़ा. वरुण एरोन को 2.40 करोड़ की कीमत पर राजस्थान रॉयल्स से जुड़े.
And we're back.@JUnadkat is up next is sold to @rajasthanroyals for INR 840 lacs
VIVO #IPLAuction— IndianPremierLeague (@IPL) December 18, 2018
.@imohitsharma18 is up next and is sold to @ChennaiIPL for INR 500 lacs
VIVO #IPLAuction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 18, 2018
.@MdShami11 is sold to @lionsdenkxip for INR 480 lacs VIVO #IPLAuction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 18, 2018
All-rounder @akshar2026 is sold to @DelhiCapitals for INR 500 lacs
VIVO #IPLAuction
— IndianPremierLeague (@IPL) December 18, 2018
अनसोल्ड रहने वाले बड़े सितारों में सिक्सर किंग युवराज सिंह, बैंडन मैकुलम, चेतेश्वर पुजारा, एलेक्स हेल्स, मनोज तिवारी, नमन ओझा रहे. पिछले साल आईपीएल में अनसोल्ड रहने वाले भारतीय स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10 करोड़ की कीमत पर अपने साथ जोड़ा. इस साल आईपीएल नीलामी एक दिन ही चलेगी. ऐसे में बुधवार देर शाम तक चलने वाले नीलामी प्रक्रिया के बाद सभी टीमें तैयार हो जाएगी.
IPL Auction 2019: युवराज सिंह, ब्रैंडन मैकुलम सहित इन पांच दिग्गजों को नहीं मिला कोई खरीरदार