नई दिल्ली। भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) का यह सीजन बाकि सभी सीजनों की तरह अत्यधिक रोमांचक और उत्साहजनक रहा है।इस आईपीएल में सभी टीमों ने 14-14 मुकाबलों खेले उसके बाद चार टीमें प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी हैं। उन चार टीम में सबसे ऊपर गुजरात टाइटंस है। जिसके बाद दूसरे स्थान पर चेन्नई बनी हुई है। तीसरा स्थान लखनऊ का है और कल का मैच जीतकर मुंबई ने अपनी जगह प्ले ऑफ में बचा ली है।
https://www.cricbuzz.com/cricket-series/5945/indian-premier-league-2023/points-table
गुजरात के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 101 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 13 चौके और एक छक्के भी लगाए थे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। कोहली के खिताब जीतने में सबसे बड़े रोड़ा बने युवा सलामी बल्लेबाज गिल। गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। गिल ने नाबाद 104 रन बनाए जिसमें उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के भी लगाए। वहीं तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विजय शंकर ने भी शानदार बल्लेबाजी की। शंकर ने 53 रन बनाए जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहली बार IPL फाइनल 2009 में खेला था। 2009 में फाइनल में बैंगलोर का सामना डेक्कन चार्जर्स के साथ हुआ था। डेक्कन चार्जर्स ने यह मैच बैंगलोर को 6 रनों से हरा दिया था। वहीं दूसरी बार बैंगलोर 2011 में फाइनल में पहुंचा था। इस साल इसका मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ था। चेन्नई ने बैंगलोर को फाइनल मुकाबले में 58 रनों से हरा दिया था। इसके बाद बैंगलोर को फिर 2016 में फाइनल मुकाबाल खेलने का मौका मिला लेकिन फिर उसका सपना टूटा। तीसरी बार फिर फाइनल में बैंगलोर का मुकाबला हैदराबाद के साथ हुआ और हार का सामना करना पड़ा। इस बार हैदराबाद ने बैंगलोर को 8 रनों से हरा दिया।
यह भी पढ़ें-
RCB vs GT: आरसीबी के हाथ इस बार भी नहीं लगेगी IPL की ट्रॉफी, गुजरात को मिली शानदार जीत
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…