नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 18 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हाल ही में बोर्ड क्रिकेट कंट्रोल आफ इंडिया के चेयरमैन जय शाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी घोषणा की. उन्होंने बताया कि अब ऑक्शन में कम से कम बेस प्राइस पर भी बिकने वाले खिलाड़ियों का कोई नुकसान नहीं होगा. अब खिलाड़ियों को हर मैच के हिसाब से फीस दी जाएगी.प्लेयर्स को एक मैच के हिसाब से 7.5 लाख रुपए मिलेंगे.
बता दें कि आईपीएल में जिन खिलाड़ियों की बोली कम पैसों में लगती थी उनका नुकसान हो जाता था लेकिन अब इस नए नियम से प्लेयर को फायदा होगा. बीसीसीआई सभी फ्रेंचाइजी को मैच फीस के तौर पर 12.60 करोड़ की राशि देगी. यहीं नहीं अगर कोई खिलाड़ी सारे मैच खेलता है तो वह पूरे सीजन की फीस के हिसाब से करोड़ो की कमाई भी कर सकता है. दिलचस्प बात यह कि यह रकम कॉन्ट्रैक्ट से अलग उन्हें दी जाएगी.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया. आईपीएल में खिलाड़ियों की जांबाज परफॉर्मेंस देखते हुए ये ऐतिहासिक निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि अब क्रिकेटर्स को मैच फीस के तौर पर एक मैच के 7.5 लाख दिए जाएंगे. वहीं एक सीजन में सारे मैच खेलने वाला खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपए की भी कमाई कर सकता है. बता दें कि सभी फ्रेंचाइजियों को पूरे सीजन के मैच फीस के 12.60 करोड़ रुपए पहले ही दे दिए जाएंगे.
बताते चले इस चीज का फायदा उन खिलाड़ियों को होगा जो कि महज बेस प्राइज पर बिक जाते हैं.अब ऑक्शन में कम प्राइस पर बिकने के बाद भी वे करोड़पति बन सकते हैं. एक पूरा सीजन खेलकर वे 1.5 करोड़ रुपए कमा सकते हैं. यह अवसर सभी खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहित करेगा.
ALSO READ: कार दुर्घटना में क्रिकेटर सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर गंभीर रूप से घायल, कई जगह आई चोटें
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…