नई दिल्ली: वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 222 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत भले ही झटका लेकर हुई, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
पहली ही गेंद पर चौका लगाने के बाद फिल साल्ट अगली गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें पवेलियन भेजा। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी की और 22 गेंदों में 37 रन बनाए। उनकी पारी में 2 चौके और 3 लंबे छक्के शामिल रहे। विराट कोहली और पडिक्कल के बीच तेज़ 73 रनों की साझेदारी हुई। पडिक्कल के आउट होने के बाद कोहली और कप्तान रजत पाटीदार ने पारी को आगे बढ़ाया। कोहली ने 42 गेंदों पर 67 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वे अच्छे लय में दिख रहे थे लेकिन बड़ी पारी खेलने से चूक गए। लियाम लिविंगस्टोन बिना खाता खोले आउट हो गए।
144 रनों पर चौथा विकेट गिरने के बाद रजत पाटीदार और जितेश शर्मा ने मोर्चा संभाला और मुंबई के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। कप्तान पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रन ठोके जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। जितेश शर्मा ने भी तेजी से रन बटोरे और 19 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी पारी में 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
मुंबई के लिए गेंदबाज़ी में हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके और साथ ही अपने टी20 करियर के 200 विकेट पूरे किए। ट्रेंट बोल्ट ने भी दो विकेट चटकाए, लेकिन उन्होंने 57 रन लुटाए। जसप्रीत बुमराह किफायती रहे पर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुंबई इंडियंस इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं।
Read Also: गुजरात ने 7 रनों से जीता मैच, सिराज की आग और गिल-सुंदर की तूफानी साझेदारी से हैदराबाद पस्त