नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के मुकाबले में पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 39 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया। इस तूफानी पारी में उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के लगाए और कुल 82 रन सिर्फ बाउंड्री के जरिए बना दिए।
24 वर्षीय प्रियांश की इस पारी ने उन्हें आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स की ओर से दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाला बल्लेबाज बना दिया है। इसके साथ ही वह आईपीएल में 40 गेंदों से कम में सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे भारतीय और कुल मिलाकर पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो अब तक सबसे तेज आईपीएल शतक का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम है, जिन्होंने 2010 में 37 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी। अब प्रियांश ने 39 गेंदों में सेंचुरी ठोकते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
चेन्नई के खिलाफ इस मुकाबले में प्रियांश ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। सिर्फ रवींद्र जडेजा ही ऐसे गेंदबाज रहे जिनका इकॉनमी रेट 10 से कम रहा। बाकी सभी गेंदबाजों की बुरी तरह से पिटाई हुई और उन्होंने 10 से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाए।
प्रियांश का जन्म जनवरी 2001 में उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुआ था। वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्हें पहली बार पहचान मिली जब साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे। उस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 40 गेंदों पर शतक पूरा किया था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023-24 में भी प्रियांश दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। हालांकि, आईपीएल 2024 के ऑक्शन में वह अनसोल्ड रह गए थे। लेकिन इस बार पंजाब किंग्स ने उन पर भरोसा जताते हुए 3.8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया, और उन्होंने इस मौके को पूरी तरह भुनाया।
Read Also: लखनऊ ने कोलकाता के किले में मचाई सनसनी! पूरन का धमाका, मार्श की फिफ्टी बेकार, 4 रन से करारी हार